Basti News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बस्ती पुलिस (Basti Police) और सर्विलांस टीम (Matrimonial App) ने एक शातिर ठग को अरेस्ट किया है. इस नटवरलाल पर देश के कई राज्यों की 200 से ज्यादा लड़कियों से शादी के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोप है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बस्ती की एक लड़की इसका शिकार हुई. लड़की की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो मामला एक लड़की का नहीं बल्कि सैकड़ों लड़कियों से ठगी का निकाला.


कैसे करता था ठगी
यह नटवरलाल लड़कियों की कुंडली दोष दूर करने, अच्छा रिश्ता मिलाने के नाम पर बैंक अकाउंट में पैसा मंगा कर पूजा पाठ करने का ढोंग रचता था. इसके बाद भोली- भाली लड़कियों को अपना शिकार बनाता था. कोरोना काल में गाजियाबाद के रहने वाले तरूण कुमार ने इंटरनेट पर मेट्रीमोनियल ऐप के जरिए ठगी का प्लान बनाया और वेबसाइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर लोगों से ठगी कर पैसे कमाना शुरू किया.


Etawah News: शिवपाल यादव के पुराने साथी का बड़ा बयान, प्रसपा मुखिया के BJP में शामिल होने को लेकर कही ये बात


200 से ज्यादा को बनाया शिकार
यह मेट्रीमोनियल साइट पर लड़कियों का फर्जी रिश्ता तय करता था. उसके बाद कुंडली मिलान और ज्योतिषी से दोष दूर करने के नाम पर अकाउंट में पैसे मांगता था. शातिर जालसाज अबतक कई राज्यों की 200 से ज्यादा लड़कियों को मेट्रीमोनियल साइट के जरिये ठगी का शिकार बना चुका है. शादी तय कराने के नाम पर लड़कियों से धीरे-धीरे पैसे ऐंठ लेता था. 


खुद को मृत घोषित कर देता था
जब लड़कियां ज्यादा प्रेशर डालती थीं तो अपने आप को मृत घोषित कर देता था. डीपी पर बाकायदा फूल चढ़ी माला का फोटो लग जाता था. ठगी की शिकार लड़कियों को बाकायदा यकीन दिलाया जाता था कि उसकी मौत हो गई है. लड़कियां उसकी मौत को सच मानकर यकीन कर लेती थीं. फिलहाल पुलिस ने इस शातिर नटवरलाल को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.


Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 6 साल बाद बढ़ाई गई किसानों के जमीन की कीमत, इतने रुपये हुई महंगी, जानें- कब से होगा लागू