Uttar Pradesh News: यूपी के बस्ती (Basti) में सोशल मीडिया पर युवाओं में टिक टॉक और रील्स वीडियो में स्टंट करने का इस कदर क्रेज है कि युवा ये भी नहीं सोचते कि यह दीवानगी उनके कैरियर को खत्म भी कर सकती है. ऐसा ही एक पब्लिक स्टंट करना एक छात्र को भारी पड़ गया जब उसने सड़क पर बाइक लहराते हुए पिस्टल को हाथों से नचाते हुए शॉर्ट वीडियो बनाया और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड भी कर दिया. फिर क्या था देखते ही देखते ये वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया. 


किया गया गिरफ्तार
पिस्टल के साथ वीडियो वायरल होते ही किसी यूजर ने छात्र के कारनामे का वीडियो यूपी पुलिस को टैग करते हुए ट्विटर के माध्यम से शिकायत कर दी. शिकायत होते ही जिले की पुलिस (Basti Police) एक्टिव हो गई. वीडियो के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया गया तो पता चला कि उसका नाम विशाल गौड़ है और वह एपीएन पीजी कॉलेज का पूर्व छात्र नेता है. 


Hardoi News: लखनऊ हवाई अड्डे पर बड़ी लापरवाही, युवक के परिजनों को दिया बुजुर्ग का शव, घर पहुंचे लोग तो हुआ खुलासा


पिस्टल थी खिलौना
पूछताछ में उसने बताया कि वीडियो में जो पिस्टल लहराई जा रही है वह खिलौना है. फिलहाल पुलिस ने खिलौना दिखने वाले पिस्टल को बरामद कर लिया है और उस छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कर रही है लेकिन पूरे घटनाक्रम से एक बात तो साफ है कि युवा रील्स के चक्कर में अवैध असलहे के साथ स्टंट करने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं.


डिप्टी एसपी ने क्या बताया
डिप्टी एसपी आलोक प्रसाद ने बताया कि, बीते 9 तारीख को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़का हाथ में पिस्टल लेकर बाइक पर स्टंट कर रहा था. इस मामले की जांच थाना कोतवाली को दी गई थी. जांच के बाद यह पाया गया कि वीडियो में जो पिस्टल दिखाई पड़ रही है वह एक खिलौना है. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये वीडियो उसने शौकिया तौर पर बनाया था फिलहाल युवक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


Watch: मौत के मुंह से बाहर आया रिक्शा चालक! रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ही आ गई ट्रेन, फिर...