Basti News: 2 महीने से लापता नाबालिग लड़की की पुलिस नहीं कर पाई तलाश, परिवार को सता रही ये आशंका
UP News: इस घटना की वजह से पूरा परिवार गहरे सदमे में है. एएसपी ने कहा, लड़की को खोजने का लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में दो महीने से गायब नाबालिग लड़की को कलवारी पुलिस (Basti Police) अभी तक ढूंढ़ नहीं पाई है. इस बीच थाने और चौकी का चक्कर लगाकर उसकी मां थक चुकी है. पीड़िता लालमती, कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट के विशुनपुरा की रहने वाली है. उसकी 17 साल की बेटी सुमन 2 महीने से गायब है. लापता बेटी को खोजने में कलवारी पुलिस अभी तक नाकाम है. इसे पुलिस की लापरवाही कहें या कुछ और लेकिन इस घटना ने परिवार की चिंता बढ़ा दी है.
मां ने क्या बताया
लापता लड़की की मां लालमति ने बताया कि जब भी थाने या चौकी पर जाते हैं तो हमसे कहा जाता है कि दो-चार दिन और रुकिए फिर आपकी लड़की को बरामद कर लेंगे. ऐसे कहते-कहते 2 महीने से ऊपर हो गया है लेकिन अभी तक मेरी लड़की का कहीं पता नहीं चल सका है. किसी अनहोनी की आशंका से मेरा मन सहमा रहता है.
बता दें कि 22 सितंबर को कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट के बिशुनपुरा निवासी सुमन उर्फ संगम पुत्री चेतन कहीं गायब हो गई. सुमन की मां लालमती ने कलवारी थाने पर तहरीर दिया था जिसमें 24 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी गई थी लेकिन 2 महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक लड़की का कलवारी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. इस वजह से पूरा परिवार गहरे सदमे में है.
एएसपी ने क्या बताया
वहीं एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने इस बारे में पूछने पर बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और लगातार लड़की को खोजने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा है. साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है, जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी तो लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.