उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले में आये दिन दबंगों की दबंगई सामने आती रहती हैं. अभी पैकोलिया के रामापुर में खूनी संघर्ष हुआ ही था कि उसके बाद हरैया सर्किल के गौर थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगई का वीडियो सामने आया, फिर पुरानी बस्ती के खजुरिया गांव में दंबगों का लाइव पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) होने लगा. वायरल वीडियो में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिला भी लाठी डंडे से पिटाई करती नजर आ रही है. इसके बाद नगर थाना क्षेत्र में पत्रकार के परिवार पर दबंगो ने हमला बोल दिया.


दबंगई का पहला मामला
पहला मामला गौर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गाव का है जहां गांव के दबंग राम आशीष और उसके कुछ अन्य साथियों द्वारा पुश्तैनी जमीन पर रखा छप्पर जबरन दबंगई के बल पर हटा दिया गया. इसके बाद दबंग द्वारा अपने साथियों और घर की महिलाओं द्वारा छप्पर को लेकर हस्तक्षेप करने वाले पीड़ितों की जमकर पिटाई कर दी गई. पिटाई के दौरान एक 60 वर्ष के बुजुर्ग पर भी नहीं रहम किया गया. बुजुर्ग का भी सर फोड़ दिया गया और दबंगो द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर छप्पर को जमींदोज कर दिया गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.


Explainer: आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में 'साइकिल' क्यों पंक्चर हुई? जानें वजह


दबंगई का दूसरा मामला
वहीं पैकोलिया थाना क्षेत्र के रामापुर गांव में और थाना पुरानी बस्ती के खजुरिया गांव में दंबगों ने एक गरीब परिवार का रिहायशी छप्पर उजाड़कर जमींदोज कर दिया. दंबगों ने गरीब परिवार की जमकर पिटाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस दंबगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने के लिए दबिश दे रही है. वहीं पीड़िता का कहना है कि जहां हमारा छप्पर था वो आज नहीं बल्कि पचासों साल से है. छप्पर को गिराने से पहले हमारी लड़कियों से छेड़खानी भी की गई है.


पत्रकार पर भी हमला किया
वहीं नगर थाना क्षेत्र के कुढ़ा पट्टी दरियाव गांव में पत्रकार रजनीश पांडे के परिवार पर दबंगों ने हमला बोल दिया. इस मामले की एफआईआर दर्ज हो गई है. पत्रकार और उसका परिवार काफी डरा सहमा है. पत्रकार की मां के सिर में गंभीर चोट आई है.


पुलिस की जमकर किरकिरी
अलग अलग थाना क्षेत्रों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से बस्ती पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है और लग रहा है कि बस्ती जनपद में पुलिस प्रशासन का दंबगों पर कोई नियंत्रण नहीं है. एक दिन में मारपीट का 4 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशाना खड़ा हो रहा है. 


एसपी ने क्या कहा
घटना के बावत एसपी आशीष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि, 4 थाना क्षेत्रों में दो पक्षों में विवाद की बात सामने आई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गांव में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस गश्त कर रही है.


Bypolls Results 2022: रामपुर की पांच विधानसभा सीटों में से 3 में सपा को मिली बढ़त, लेकिन 2 सीटों में ही BJP ने पलट दी बाजी