(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Basti: ग्रामीणों ने विद्युत फीडर पर दिया धरना, अधिकारियों ने छोड़ा दफ्तर, जानिए क्या है मांग
UP News: अचानक बड़ी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने से विद्युत उप केंद्र पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. ग्रामीणों का गुस्सा देख अधिकारियों ने दफ्तर से खिसकना मुनासिब समझा.
UP News: बस्ती जनपद में विद्युत विभाग की लापरवाही का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 22 फरवरी को हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से एक मकान जलकर खाक हो गया था. मकान के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार को हटाने की परिवार ने गुहार भी लगाई थी. विद्युत विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं टूटी. मकान को आंखों के सामने जलता हुआ देखकर परिवार ने सब्र कर लिया. घटना के बाद भी अधिकारियों ने हाई टेंशन तार को हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
विद्युत उप केंद्र से नदारद हुए अधिकारी
ग्रामीण बीते पन्द्रह दिन से अंधेरे में जीवन जीने को विवश हैं. बिजली विभाग से क्षतिपूर्ति और विद्युत बहाली की मांग ग्रामीणों ने की. जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हुए. आखिरकार लोगों का धैर्य जवाब दे गया. मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत फीडर पर धरना दे दिया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने पर विद्युत उप केंद्र से अधिकारी नदारद हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युतीकरण करते समय रिहायशी मकान को ध्यान में नहीं रखा गया.
ग्रामीणों ने विद्युत फीडर पर दिया धरना
लगातार कई वर्षों से हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग की जा रही थी. ग्रामीणों की मांग को बिजली विभाग के अधिकारियों ने अनसुना कर दिया. धरना स्थल पर डटे ग्रामीणों ने समस्या को हल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि धरना समस्या का हल निकलने के बाद खत्म किया जाएगा. ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी हर्रैया से फोन पर वार्ता कर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई. बिजली विभाग के अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि टीम को भेजा जा रहा है. शाम तक ग्रामीण समस्या समाधान करने की मांग के लिए धरना स्थल पर डटे रहे. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग ने लापरवाही की हद कर दी है.
Agra Metro Inauguration: आगरा में खत्म हुआ मेट्रो का इंतजार, इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन