UP News: बस्ती पुलिस के रवैये से परेशान महिला पानी टंकी पर चढ़ गई. टंकी पर चढ़ने के बाद महिला न्याय की गुहार लगाने लगी. मामला हरैया तहसील के दुबौलिया का है. कलेक्ट्रेट परिसर के पानी टंकी पर चढ़ने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर सीओ सिटी विनय चौहान और सदर एसडीएम शत्रुघ्न पाठक दल बल के साथ पहुंच गए. महिला का मान मनौव्वल किया जाने लगा. काफी मशक्कत के बाद महिला पुलिस कर्मियों ने महिला को नीचे उतारा. पीड़ित महिला राजमती का आरोप है कि दबंगों ने मारपीट के बाद गला दबाने की कोशिश की.
पानी टंकी पर चढ़ कर इंसाफ की मांग
जान बचाने के लिए दुकान में शरण ली. दबंगों ने पीछा कर दुकान के अंदर भी मारपीट की. महिला का आरोप है कि मोबाइल, सोने की चैन और पांच हजार कैश भी जबरदस्ती छीन लिए गए. दबंगई की सूचना थाना दुबौलिया को दी. पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की. महिला ने दुबौलिया थाने में तैनात एसआई पर आपराधिक साजिश में मिलीभगत का आरोप लगाया. मारपीट में महिला जख्मी हो गई. इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कप्तानगंज जाने पर डॉक्टर ने पुलिस रिपोर्ट मांग ली.
पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
डॉक्टर का कहना था कि पुलिस की रिपोर्ट के बिना चोट का इलाज नहीं होगा. दोबारा थाने में जाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और चोट का मुआयना भी नहीं कराया गया. महिला का कहना था कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से गुहार के बावजूद इंसाफ नहीं मिला. इसलिए पानी की टंकी पर चढ़ कर इंसाफ की मांग करने को मजबूर हुई. सदर सीओ विनय चौहान ने बताया कि महिला परेशानी में पानी की टंकी पर चढ़ गई थी. महिला पुलिस के समझझाने बुझाने पर पानी की टंकी से नीचे उतरी. महिला की शिकायत को सुना जा रहा है. तथ्यों के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी.