Basti Crime News: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर विश्वासघात करते हुए योगी सरकार के ही एक अफसर ने ऐसा कांड कर डाला जिसका जवाब देते अब सरकार को नहीं बन रहा है. दरअसल बस्ती सदर तहसील के नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला ने अपनी सहकर्मी महिला नायब तहसीलदार के आवास में घुसकर जबरन रेप और फिर नाकाम होने पर हत्या करने की भी कोशिश की. 


यह पूरी घटना दिवाली के रात की बताई जा रही है. जिसके दो दिन बाद जब पीड़ित महिला अफसर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया. वहीं मीडिया में प्रकरण आते ही पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी. अब आरोपी नायब तहसीलदार की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित महिला अधिकारी को गुहार लगानी पड़ रही है.


महिला अधिकारी ने लगाई न्याय की गुहार


महिला अफसर ने एक वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर मांग की है कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की जाए. पीड़ित महिला नायब तहसीलदार ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उनके ही साथी अधिकारी ने बदतमीजी की और फिर उन्हें अब न्याय के लिए आला अफसरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. पीड़ित महिला अफसर ने एफआईआर लिखने से लेकर आरोपी की गिरफ्तारी तक में पुलिस की कार्य शैली को लेकर सवाल उठाए हैं.


लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही पुलिस


बता दें कि, नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला और महिला नायब तहसीलदार एक ही तहसील में साथ-साथ काम करते थे. इतना ही नहीं दोनों के आवास भी अगल-बगल ही थे. सूत्रों के मुताबिक दोनों में अक्सर व्हाट्सअप पर बात भी हुआ करती थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी अधिकारी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा रही है और इस घटना में एक तीसरा शख्स भी शामिल था जिसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


2020 में पीसीएस अधिकारी बनी है महिला 


गौरतलब है कि पीड़ित महिला अफसर वर्ष 2020 की डायरेक्ट पीसीएस अधिकारी हैं. जिनकी पहली पोस्टिंग बलरामपुर जिले में हुई थी और वहां से स्थानांतरण होने के बाद वह बस्ती जनपद में आई. जहां उन्हें सदर तहसील का नायब तहसीलदार बनाया गया था. वहीं आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला प्रमोटी पीसीएस अफसर हैं. जिनका प्रमोशन वर्ष 2022 में हुआ था. इससे पहले घनश्याम शुक्ला गोरखपुर जनपद में कानून के पद पर कार्यरत थे.


इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला की किसी भी हाल में जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए, वरना इस मामले को लेकर हुए आलाकमान से भी बात करेंगे. एमएलसी देवेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि एक महिला अधिकारी जब सुरक्षित नहीं है तो अन्य के बारे में क्या कहा जाए. इस घटना के बाद से जिले की दूसरी महिला अधिकारी भी डर से सहम गई हैं. ऐसे में आरोपी घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार किया जाना बेहद ही आवश्यक है.


यह भी पढ़ेंः


Vicky Kaushal Dance: लखनऊ में विक्की कौशल ने किया खुकुरी डांस, वायरल हो रहा वीडियो