Basti News: DSP से लेकर IG तक शिकायत करने पर भी नहीं हुआ कोई असर, अब रखी इच्छामृत्यु की मांग, जानिए क्या है मामला
बस्ती (Basti) जनपद में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक युवती ने सरकार से इच्छामृत्यु की मांग की है. हालांकि वो इससे पहले अपनी शिकायत को लेकर IG तक गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
UP News: उत्तर प्रदेश की सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर और संजीदा है. सीएम का साफ-साफ और सख्त निर्देश है कि महिलाओं की सुरक्षा में तनिक भी लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके बावजूद बस्ती (Basti) जनपद में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक मनचले से परेशान युवती ने सरकार से इच्छामृत्यु की मांग की है.
क्या है मामला?
रुधौल थाना क्षेत्र के गोठवा गांव की रहने वाली एक युवती का बस्ती पुलिस के ऊपर से भरोसा उठ गया. उसके बाद लड़की ने आईजी से मिलकर कहा कि जब समाज में उसे खुलकर और आजादी के साथ नहीं जीने दिया जा रहा. पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर सकती तो कम से कम उसे मरने की अनुमति दी जाए. इसलिए मनचले से पीड़ित युवती ने पत्र के माध्यम से इच्छामृत्यु जाहिर की है. युवती के इस मांग से पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया.
क्या बोली पीड़िता?
पीड़ित युवती ने बताया कि वह पंचायत अधिकारी है, पिछले 6 महीने से कोई उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. फोन, टेक्स्ट मैसेज, व्हाटसप और इंटरनेट कॉलिंग के जरिए उसे गंदे कॉमेंट गालियां दी जा रही है. इतना ही नहीं उसके पिता से लेकर भाई, बहन और मां को भी गलियों भरा मैसेज भेजा जाता है. फोन करने वाला शख्स कोई बात नहीं करना चाहता, सिर्फ मैसेज के जरिए ही वह उसे परेशान कर रहा है. जहां वह ट्यूशन पढ़ने जाती है, वहां के टीचर को भी गाली से भरे मैसेज भेज दिया. जिससे उसका ट्यूशन भी छूट गया.
UP Weather Forecast: यूपी में मौसम के लेकर अलर्ट जारी, जान-माल को नुकसान पहुंचा रही है आंधी और बारिश
उसने कहा कि समाज में अब वह खुलकर जी नहीं पा रही है, पीड़िता के भाई ने बताया कि डिप्रेशन में आकर उसकी बहन ने एक बार सुसाइड तक की भी कोशिश कर चुकी है. ऐसा नहीं है युवती ने मनचले के खिलाफ कार्रवाई न कराई हो. चौकाने वाली बात तो यह है कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस केस में मनचले के खिलाफ दो बार मुकदमा दर्ज किया है. मगर एक महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है.
आईजी से भी की थी शिकायत
एंटी रोमियो से लेकर साइबर पुलिस और रूधौली थाने की पुलिस इस मामले में फेल साबित हो रही है. पीड़िता बस्ती के एसपी से दो बार, आईजी से भी दो बार और डीएसपी से एक बार मिल चुकी है. कई बार थाने का चक्कर भी काट कर थक चुकी है. मगर नतीजा कुछ भी नहीं निकला और मनचले द्वारा उसे प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी है. खैर समय रहते अगर बस्ती पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो शायद इस युवती के साथ कुछ भी अनहोनी न हो जाए.
इस मामले को लेकर दो टूक में जवाब देते हुए डीएसपी अंबिका नारायण ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्रवाई प्रचलित है. इसके साथ ही दावा भी किया कि मनचले को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: शिवपाल यादव के रास्ते पर आजम खान! सपा विधायक दल की बैठक में नहीं होंगे शामिल