Basti Murder Case: गला घोंटकर हत्या मामले में बस्ती पुलिस ने 36 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बहन के साथ छेड़खानी की बात कही, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से दोनों सगे भाइयों ने हत्या का प्लान बना डाला. बहन से छेड़खानी करना युवक को भारी पड़ गया, जहां दोनों सगे भाइयों ने परेशान होकर युवक की हत्या की योजना बनाई और युवक को लोहे के पाइप से पीट पीटकर हत्या कर दी.


दरअसल बीते 10 जून को 24 वर्षीय युवक हरीश शुक्ला की हत्या कर युवक की लाश को बाइक पर लिटाकर आरोपी फरार हो गए थे, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ करना शुरू कर दिया था, जिसका खुलासा आज अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने किया.


आरोपियों ने ऐसे रची थी हत्या की साजिश 


आरोपियों ने बताया की हरीश शुक्ला मेरी बहन पर बुरी नजर रखता था और उसको धमकी देकर जबरदस्ती घर से बाहर बुलाता था. गांव में मेरी बहन की बड़ी बदनामी हो रही थी, जिससे हम लोगों ने तंग आकर हरीश शुक्ला को जान से मार डालने का निश्चय कर लिया. दिनांक 09.06.2024 की रात मे लगभग 10 बजे के करीब जब वह अपनी मोटरसाइकिल से कौवाडाड़ की तरफ से कच्ची रास्ता से ग्राम लोकईपुर की तरफ आ रहा था कि हमलोग ग्राम लोकईपुर से बाहर निर्माणाधीन पानी की टंकी से कुछ दूरी पर सरपत के किनारे कच्चे रास्ते के पास छिपे बैठे थे और जब हरीश शुक्ला पहुंचा तो हम लोग लोहे के पाइप लहराते हुए उसे रोक लिये और लोहे की पाइप से हम दोनों भाई मिलकर लगातार कई वार किये, जिससे वह मोटरसाइकिल के साथ कच्चे रास्ते पर गिर पड़ा और हम लोग उस पर तब तक वार करते रहें जब तक वह मर नहीं गया.


जब हम दोनों भाईयों को विश्वास हो गया कि हरीश शुक्ला मर गया, तब हमलोग अपने हाथ में लिये हुए पाइप को ग्राम चौखड़ी के सरहद पर उगे झाड़ी के बीच में दोनों पाइप छुपा कर रख दिये. उसके बाद चुपके से अपने घर पर आकर सो गये.


दोनों आरोपी गिरफ्तार 


वहीं इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक हरीश शुक्ला आरोपी की बहन से आए दिन छेड़खानी करता था, जिसको लेकर दोनों भाइयों ने उसके हत्या की योजना बनाई और रास्ते में उसकी पाइप से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


(मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Resigns: अखिलेश यादव ने करहल से दिया इस्तीफा, अब ये नेता लड़ सकता है सपा से चुनाव