Basti News: बस्ती में मानवता शर्मसार! 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ युवक ने किया रेप, FIR दर्ज
UP Crime News: बस्ती में युवक ने एक 60 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप किया. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में भी जुट गई है.
Basti Crime News: बस्ती (Basti) में 60 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ रेप हुआ. इस मामले में आईजी के दखलंदाजी के बाद वाल्टर गंज थाने में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दरअसल, बस्ती जनपद में युवक ने युवक ने 60 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ खेत में रेप किया. पीड़िता का बस इतना कसूर था कि उसने आरोपी युवक को गुस्से में आकर गाली दे दी थी. इसके बाद दरिंदे युवक ने सारी मर्यादा को तार तार करते हुए बुजुर्ग महिला को खेत में ही गिरा दिया और उनके साथ रेप किया. इसके बाद बेचारी बुजुर्ग महिला किसी तरह से बचकर घर आई और अपने भाई से पूरी आपबीती सुनाई.
वहीं इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसका सिर शर्म से झुक गया. पुलिस के पास सूचना गई, जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया और शांति भंग में उसका चालान करके छोड़ दिया. इसके बाद ये पूरा मामला पुलिस उप महानिरीक्षक आरके भारद्वाज के पास आया, जिस पर तत्काल कार्यवाई करते हुए आईजी ने जांच करने के लिए मौके पर डीएसपी और एसओ को भेजा. जांच पड़ताल में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप की धारा में मुकदमा दर्ज किया. तब तक आरोपी पुलिस की कार्रवाई को भाप कर जिले से फरार हो चुका था. अब जिस आरोपी पुलिस ने पकड़ा था उसे दोबारा तलाश कर रही है.
पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
वहीं डीएसपी विनय चौहान ने इस मामले को लेकर बताया कि मामला संज्ञान में आते ही एफआईआर दर्ज करा दी गई है. आरोपी युवक की खोजबीन की जा रही है. बुजुर्ग महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है. पूछताछ में अभी तक आरोप सही पाए गए हैं, जिस आधार पर जांच आगे बढ़ रही है. बता दें अगस्त में जारी एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार साल 2021 में यूपी में महिलाओं के खिलाफ दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे अधिक 56083 मामले सामने आए. ये आंकड़े साल 2019 के (59853 मामलों) के मुकाबले भले ही कम हों पर साल 2020 के (49385 मामलों) के मुकाबले ज्यादा हैं.
यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है. साथ ही प्रदेश में किडनैपिंग और बच्चों के साथ भी अपराध बढ़ा है. प्रदेश में हर दिन 153 महिलाएं छेड़खानी, रेप और पिटाई का सामना करती हैं. खाकी की इतनी हनक के बाद भी प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध कम नहीं हो रहे हैं.