Basti News: सोशल मीडिया के माध्यम से जल्द प्रसिद्धि पाने के लिए लोग सारी सीमाओं को भी पार करने से गुरेज नहीं कर रहे. ऐसे में बस्ती जनपद का एक रील वायरल हो रहा है. जिसमे एक युवक थाने को पिकनिक स्पॉट या टूरिस्ट प्लेस समझकर रील बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इतना ही नहीं इस युवक ने हाथ में पिस्टल लेकर भी एक रील बनाया और पीठ पर अपमान जनक शब्द की टैग लाइन लगाकर रंगबाजी करता नजर आ रहा है. इस वीडियो का संज्ञान लेकर अब कप्तानगंज थाने की पुलिस इस युवक के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है.
पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है, जहां के एक युवक द्वारा बनाए गए रील काफी चर्चा में है. पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए कई गांव में तलाशी अभियान चला रही है. इस युवक की रील में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे वह हाथ में पिस्टल लिया हुआ है और स्टाइल मारकर असलहे का प्रदर्शन कर रहा है. एक मिनट के इस रील में युवक के हाथ में पिस्टल असली है या नकली इस बात की पुष्टि तो अभी नही की जा सकती मगर इतना जरूर है कि असलहे का प्रदर्शन किसी समाज में भय पैदा करने के मकसद से किया जा रहा है. यह युवक इतना निडर है कि वो तो पुलिस थाने के अंदर घुसकर रील बना डाला.
युवक की तलाश में जुटी पुलिस
इन दोनों वीडियो के अलावा इस युवक की एक फोटो भी वायरल है. जिसमे वह संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की फोटो अपने सीने पर लगवाया है. अपनी पीट पर अपमानजनक शब्द का स्लोगन लिखकर खुद को दलितों का नेता साबित करने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल इस मामले को लेकर जब हमने कप्तानगंज थाने के एसओ दीपक दुबे से बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है, अभी आरोपी युवक की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस की टीम रील वाले युवक की सरगर्मी से खोजबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण वाले फैसले पर मायावती की दो टूक, बसपा सुप्रीमो ने क्या कहा?