BBC Documentary Controversy: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) देर शाम गाजीपुर (Ghazipur) पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documnetry) से लेकर राम मंदिर (Ram Mandir), और रामचरितमानस (Ramcharitmanas Row) पर छिड़े तमाम विवादों को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि 'अगर गोधरा ना होता तो गुजरात दंगे भी नहीं होते'.


प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राष्ट्रीय बजरंग दल लगातार काम कर रहा है. कभी राम मंदिर के लिए 25 साल देश के कोने-कोने में जाकर हिंदुओं को जगाने का काम किया और आज मंदिर बन रहा है. अब जैसे भगवान राम को सुंदर मंदिर घर मिला, ऐसे करोड़ों हिंदुओं को सुंदर घर, बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और किसानों को फसल के दाम मिले उनका काम है. 


रामचरितमानस विवाद पर बोले प्रवीण तोगड़िया


प्रवीण तोगड़िया ने इस दौरान रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के विवाद पर कहा कि करोड़ों लोगों के दिल में राम और रामचरितमानस है किसी एक व्यक्ति के कुछ करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनके प्रति दुर्लक्ष करना चाहिए, वह अपनी पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं. उनकी पब्लिसिटी विरोध करके बढ़ाने का काम कोई ना करें. वहीं जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संतुलन को नहीं रोका तो जो 450 सालों के बाद राम मंदिर बन रहा है वह भी 50 साल के बाद खतरे में पड़ जाएगा.


प्रवीण तोगड़िया ने योगी सरकार की बुलडोजर नीति पर कहा कि मैं तलवार को भी शांति का प्रतीक मानता हूं और आर्मी के हाथ में मिसाइल है उसे भी मैं शांति का प्रतीक मानता हूं क्योंकि आर्मी के हाथों में तलवार और मिसाइल है तभी युद्ध रुकेगा. पत्रकारों ने जब उनसे राजनीतिक दलों के द्वारा मंदिर मस्जिदों में जाने पर सवाल किया तो तोगड़िया ने कहा कि क्योंकि राजनीति का हिन्दूकरण राम मंदिर बनने के बाद हो गया है. ये हमारी आधी जीत है. जब करोड़ों हिंदुओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसानों को फसल का उचित मूल्य मिलेगा तब उसे पूरा विजय माना जाएगा. 


बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर उठाए सवाल


बीबीसी के द्वारा गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री के मामले पर जवाब देते हुए कहा कि बीबीसी को डॉक्यूमेंट्री बनाने का अधिकार है अगर बनाना है तो गोधरा के ट्रेन में निर्दोष हिंदुओं को कैसे जलाया गया उसकी भी डॉक्यूमेंट्री बनाओ. सीता का हरण नहीं होता तो लंका दहन होता क्या? गोधरा नहीं होता है तो गुजरात नहीं होता, इसलिए कोई लंका दहन की चर्चा करें और सीता हरण की चर्चा ना करें यह तो ठीक नहीं है.


ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Row: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ NSA लगाने की मांग, CM योगी से की ये अपील