Jay Shah in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान अनेक परियोजनाओं की सौगात के साथ-साथ गंजारी में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गंजारी से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ BCCI अध्यक्ष, सचिव और क्रिकेट जगत के दिग्गज सितारे भी मौजूद होंगे. 


फिलहाल शुक्रवार देर रात वाराणसी पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया. जानकारी के अनुसार बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के अलावा 1983 विश्वकप विजेता टीम के कई खिलाड़ी शुक्रवार देर रात वाराणसी पहुंच गए हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद मंदिर प्रशासन ने सभी को प्रसाद के साथ ही अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की है.


देर रात से ही मेहमानों का वाराणसी पहुंचना जारी


वाराणसी में आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी जाएगी, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देर रात से ही मेहमानों का पहुंचना जारी है. BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, पूर्व कप्तान कपिल देव वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह सीधे अपने होटल के लिए रवाना हुए. सचिव जय शाह नें काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन और पूजन भी किया, इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी उनके साथ मौजूद थे.


दर्शन के लिए पहुंचेंगे अन्य दिग्गज


मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने जय शाह को मंदिर परिसर में ही बाबा कपाट के समक्ष एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन और परिसर को देखकर जय शाह काफी प्रसन्न नजर आए.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज वाराणसी में मौजूद होंगे. इस दौरान अनुमान लगाया जा रहा है कि भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए यह मेहमान भी परिसर पहुंच सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः


Ramesh Bidhuri Remark: 'एक दिन वो आएगा जब मुसलमानों को...', रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर बोले सपा सांसद एसटी हसन