लखनऊः मॉर्निंग वॉक पर निकले बीडीसी सदस्य की हत्या, मौके पर पलटी मिली सपा का झंडा लगी हुई स्कॉर्पियो, जानें- कहां फंसा पेंच
राजधानी लखनऊ में बीडीसी विजय रावत की मंगलवार सुबह हत्या कर दी गई. मॉर्निंग वॉक पर निकले बीडीसी सदस्य का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीडीसी सदस्य और प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई है. बीडीसी सदस्य का शव सड़क किनारे पड़ा मिला लेकिन पास में मिले कारतूस के दो खोखे और पलटी दूसरे प्रॉपर्टी डीलर की स्कॉर्पियो ने मामला ही पेचीदा कर दिया. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि मॉर्निंग वॉक पर निकले बीडीसी सदस्य को पहले गाड़ी से टक्कर मारी गई और फिर गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है.
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप मोहनलालगंज के पूरनपुर गांव में उस समय कोहराम मच गया जब पता चला कि बीडीसी सदस्य प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप रावत का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. पास में ही समाजवादी पार्टी का झंडा लगी हुई सफेद रंग की स्कॉर्पियो पलटी थी. घरवालों का आरोप है इलाके के प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले मनोज यादव से मृतक विजय का विवाद चल रहा था. मंगलवार सुबह जब विजय रावत मॉर्निंग वॉक पर निकले तभी मनोज यादव ने गाड़ी से टक्कर मार दी और फिर गोली मार दी. घरवालों ने आरोप लगाते हुए मनोज यादव के खिलाफ एफआईआर की तहरीर भी दी है.
गोली लगने के निशान नहीं मिले मौके पर पहुंची पुलिस को शव पर कोई भी गोली लगने के निशान नहीं मिले. लेकिन, पैर और सिर पर गंभीर चोटें जरूर मिली हैं. पुलिस अफसरों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिससे साफ हो जाएगा कि मौत एक्सीडेंट की वजह से हुई या फिर एक्सीडेंट के बाद गोली भी मारी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में पुलिस की 7 टीमें गठित की गईं और 3 घंटे में ही आरोपी मनोज यादव को उसकी लाइसेंसी पिस्टल के साथ हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल पुलिस की टीमें हत्यारोपी मनोज यादव से पूछताछ कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: