भारत में डिजिटल पेमेंट और पैसों के ट्रांसफर का चलन तेजी से बढ़ा है। किसी भी वक्त इनके माध्यम से एक खाते से दूसरे खाते में पैसा आप तेजी से भेज सकते हैं। पेमेंट एप में से एक 'गूगल पे' (Google Pay) उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय है। फिलहाल इस पर अनजाने बग का साया है। गूगल पे में आए इस बग के कारण लोगों के बैंक अकाउंट अपने आप डिलीट हो रहे हैं। इसके अलावा इस बग के चलते लोगों को पैसे भेजने और प्राप्त करने में परेशानी हो रही है। कई लोगों ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की है।
एसबीआई के खाते में आ रही है दिक्कत
ट्विटर पर की शिकायत के मुताबिक कई लोगों को गूगल पे एप में उनका बैंक अकाउंट नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद गूगल एप फिर से एप से बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए कह रहा है जिन लोगों ने इस बग की शिकायत की है उनमें अधिकतर लोगों का अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है।
एंड्रॉयड फोन में समस्या
एंड्रॉयड फोन में यह समस्या ज्यादा आ रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह समस्या सिर्फ एंड्रॉयड के किसी खास वर्जन में आ रही है या फिर आईफोन में भी आ रही है।
हर साल होता है 7,82,800 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर तक भारत में गूगल पे के यूजर्स की संख्या 6.7 करोड़ की संख्या को पार कर चुकी थी। भारत में गूगल पे ने 'फोनपे' को पीछे छोड़ दिया है। गूगल पे से भारत में हर साल करीब 7,82,800 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हो रहा है।