दीवाली की त्योहार नजदीक है। चारों तरफ ऑफर की बहार है। ऑनलाइन, रीटेल बाजार ऑफर्स से भरे पड़े हैं। लेकिन इन सभी ऑफर्स को लेने से पहले हमेशा स्कीम को अच्छे से जान लें। कई बार कुछ ऐसी योजना होती हैं जिनमे बहुत कुछ छिपा होता है। लेकिन एक ग्राहक उसे समझ नहीं पाता। इन आकर्षक ऑफर में पैसा खर्च करने से पहले इन बातों को ध्यान में रखें..


नो कॉस्ट ईएमआई


नो कॉस्ट ईएमआई नो कॉस्ट ईएमआई एक भ्रम है क्योंकि ब्याज की रकम ईएमआई में वसूल ही ली जाती है। वह अलग बात है कि कई बार हमें साफ-साफ नहीं दिखता। अगर आप अगर खरीदारी करते वक्त नो कॉस्ट ईएमआई के नियमों एवं शर्तों को गौर से पढ़ें तो आप इसे समझ सकते हैं।


मसलन अगर आप 50,000 रुपये का स्मार्टफोन इस ऑप्शन में खरीदते हैं तो 10 महीने में आपके लिए इसकी मासिक किस्त 5000 रुपये महीने होनी चाहिए। एक्सपर्ट के मुताबिक, "ये ट्रिपल जीरो स्कीम होती हैं जिनमें आपको प्रोसेसिंग, डाउन पेमेंट और ब्याज, कुछ भी नहीं देना होता।" अगर आपकी मासिक किस्त की रकम इससे अधिक है तो आप समझ लीजिये कि आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।


लो कॉस्ट लोन
नो कॉस्ट ईएमआई के बाद फेस्टिव सीजन में बैंक आपको नो कॉस्ट लोन का भी ऑफर देते हैं। इसमें एक निश्चित अवधि तक आपको खरीदारी की रकम पर कोई ब्याज नहीं चुकाना होता है। एक्सपर्ट ने कहा कि आपको सबसे पहले यह पता करना चाहिए कि इसके लिए बैंक आपसे कोई चार्ज तो नहीं वसूल रहा है।


उन्होंने कहा, "प्रोसेसिंग फीस की रकम दो फीसदी तक हो सकती है। यह उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है जो अपने पैसे को लॉक इन नहीं करना चाहते।" आप इस तरह समझ सकते हैं कि अगर आप 50,000 रुपये की रकम 10-12 महीने के लिए उधार ले रहे हैं तो एक-दो फीसदी चार्ज देने में भी कोई दिक्कत नहीं है।


कैश बैक ऑफर
अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर लैपटॉप, कैमरा, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर खरीदें और पाएं आकर्षक कैश बैक ऑफर्स। इस स्टोर से अपने इस बैंक के डेबिट कार्ड के जरिए न्यूनतम 15,000 रुपये की खरीद पर कैश बैक मिल सकता है। आपके पास फोन पर या ई मेल पर ऐसे मैसेज आते होंगे।


फोन बिल और यूटिलिटी बिल के पेमेंट आदि पर भी बैंक कैश बैक के ऑफर देते हैं। ये ऑफर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों पर मिलते हैं, लेकिन ये ऑफर असीमित नहीं होते और न ही बिना किसी शर्त के मिलते हैं।


कैश बैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम उतनी राशि की खरीदारी करनी होती है, जितना बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला संस्थान तय करता है। उदाहरण के तौर पर समझिये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अभी एक कैश बैक ऑफर चल रहा है। अगर आप फेस्टिव सेल में SBI डेबिट/क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर फ्लिपकार्ट से 10,000 रुपये से अधिक की खरीदारी करते हैं तो आपको अतिरिक्त 10 फीसदी कैशबैक मिलता है।