Fear of Bear in Joshimath: जोशीमठ नगर पिछले तीन महीनों से भालू की आतंक (Fear of Bear) और दहशत से जूझ रहा है. बीते 3 महीनों में भालू ने चार लोगों पर हमला (Bear Attack) कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया है, तो वहीं, जोशीमठ नगर क्षेत्र के कई वार्डों में दर्जनों पालतू पशुओं पर भी हमला करके उन्हें घायल कर दिया है. जोशीमठ नगर में दर्जनों भालू सक्रिय हैं, जो आये दिन लोगों के घरों और आंगन में दिख रहे हैं. लोगों का दिन में ही घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. रविग्राम में भालू ने 4 लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं.


रविग्राम में दो लोगों पर हमला


बुधवार को भालू ने सुबह-सुबह 2 लोगों पर हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, दोनों रविग्राम के रहने वाले हैं. भालू के हमले से लोगों में दहशत है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लोगों ने जमकर नाराजगी व्यक्त करते हुए भालू को पकड़ने की मांग की है. अस्पताल में पहुंचकर लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया. नाराज लोगों ने वन विभाग को 10 सितंबर का समय दिया है, अगर 10 सितंबर तक भालू को नहीं पकड़ा जाता है तो जोशीमठ में चक्का जाम किया जाएगा.


उच्च अधिकारियों को लिखा गया है


वहीं, वन विभाग अधिकारी चेतना कडंवाल का कहना है कि, जोशीमठ नगर क्षेत्र में लगभग 10 से 12 भालू घूम रहे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों को लिख दिया गया है. लेकिन अभी तक उच्च अधिकारियों ने इस पर कुछ भी एक्शन नहीं लिया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गश्ती टीम को बढ़ा दिया है.



ये भी पढ़ें.


UP: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, जानें जाट राजा का अलीगढ़ कनेक्शन