पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत में महिला अस्पताल के कैंपस में खूबसूरत गार्डन तैयार किया गया है. अस्पताल में तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अनीता चौरसिया ने मेडिकल वेस्ट से कैंपस में श्रम दान कर एक खूबसूरत गार्डन तैयार किया है. गार्डन को संवारने के लिए उन्होंने टूटे बेड, ग्लूकोज की बोतल टांगने के स्टैंड, एम्बुलेंस के खराब टायरों का इस्तेमाल किया है. इन चीजों का रंग-रोगन कर उनका गुलदस्ते व गार्डन की फूल बेल के लिए इस्तेमाल किया है. अस्पताल आने वाले मरीज और उनके तीमारदार अनीता चौरसिया के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं.
अस्पताल की खराब चीजों पर कई तरह के पौधे यहां आने वाले लोगों का मन मोह लेते हैं. इन्हें खूबसूरत गार्डन के रूप में सजा रखा है. जिलाधिकारी से लेकर अस्पताल का स्टाफ उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. यहीं नहीं अस्पताल सेल्फी प्वाईंट भी बना हुआ है.
20 साल से दे रही हैं सेवा
अनीता चौरसिया ने इस गार्डन को संवारने के लिए अपने 20 साल लगाए हैं. वो सालों से यहां अपनी सेवा दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: