फर्जी आयकर ई मेल से रहें सावधान, इस तरह पहचाने खतरनाक मेल को
आयकर विभाग के नाम पर फर्जी ई मेल के जाल में लोग अक्सर फंस जाते हैं। आप इनसे बचने के लिये ये तरीके अपना सकते हैं।
आयकर से जुड़ी मेल को लेकर आप हमेशा सावधान रहें। आयकर विभाग की तरफ से फेक मेल को लेकर भारत सरकार की साइबर सेक्युरिटी शाखा CERT-In इस संबंध में पहले ही आम जनता के लिये चेतावनी जारी कर चुकी है। आयकर विभाग द्वारा जारी की गई सभी मेल को आमतौर पर लोग गंभीरता पूर्वक लेते हैं और हैकर्स इसी का फायदा उठा लेते हैं। आज हम आपको ऐसी ही खतरनाक ई मेल के बारे में हर जानकारी दे रहें हैं।
-लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिये इस तरह की मेल का विषय कुछ इस तरह होता है 'IMPORTANT:Income Tax Outstanding Statements A.Y 2017-2018’ or ‘Income Tax statement’
-ज्यादातर ये खतरनाक ई मेल 12 सितंबर के आसपास की हैं
-ऐसी ई मेल अक्सर इन डोमेन से भेजी जाती हैं..
incometaxindia[.]info’
-इन मेल्स पर फाइलों का अटैचमेंट .img व .pif के रूप में होता हैं।
इस तरह के ई मेल का उद्देश्य आपकी निजी जानकारी हासिल करना होता है।