UP Politics: मिस्ड कॉल से बन सकते हैं BSP परिवार का सदस्य, आकाश आनंद ने जारी किया मोबाइल नंबर
UP Lok Sabha Election 2024: आकाश आनंद ने अधिकारों की लड़ाई लड़ने, सामाजिक परिवर्तन करने, समतामूलक समाज बनाने के लिए साथ आने का आह्वान किया है. उन्होंने फोन नंबर जारी कर मिस्ड कॉल देने की अपील की है.
UP Politics: बसपा सुप्रीमो मायावती का उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद आकाश आनंद एक्टिव मोड में हैं. उन्होंने मिस्ड कॉल के जरिए लोगों को जुड़ने का आह्वान किया है. मिस्ड कॉल देने भर से आप आकाश आनंद से जुड़ सकते हैं. आकाश आनंद से जुड़ने का मतलब बसपा से जुड़ना होगा. उन्होंने फोन नंबर 9911278181 जारी किया है. मिस्ड कॉल से लोगों को जोड़ने निकलने आकाश आनंद ने नारा देते हुए कहा कि 'ना रुके हैं, ना रुकेंगे, सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे.' लोगों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन में संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा, और ये आपसे शुरू होगा.
क्या मायावती की विरासत से जुड़ना चाहेंगे?
आकाश आनंद ने मोबाइल नंबर जारी कर मिशन के साथ आने का आह्वान किया. सोशल मीडिया पर जारी जारी वीडियो में आकाश आनंद जय भीम मिशन की शुरुआत करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि नया साल संकल्प लेने का समय है. बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान और लोकतंत्र की रक्षा को दो दलों की जागीर नहीं बनने देंगे. देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बसपा संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कोई भी समझौता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और संविधान में दिए लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए मजबूती से खड़े रहेंगे.
ना रुके हैं, ना रुकेंगे,
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) January 11, 2024
सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे
अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा, और ये आपसे शुरू होगा।
इस मिशन से जुड़ने के लिए 9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे… pic.twitter.com/HARj5mD1oL
आकाश आनंद ने जारी किया मोबाइल नंबर
उन्होंने बसपा संस्थापक कांशीराम को याद किया. आकाश आनंद ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई के लिए कांशीराम बहुत अच्छा तरीका समझाकर गए, लेकिन उसको इस्तेमाल करने के लिए एकजुटता जरुरी होगी. उन्होंने कहा कि लड़ाई अपने तरीके से जारी रहेगी. आकाश आनंद ने कहा कि बसपा ने हमेशा अपनी शर्तों पर लड़ाई लड़ी है और जीती भी है. यकीन मानिए हम फिर से जीतेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एजेंडा फैलानेवालों से सावधान रहने की अपील की. बसपा के साथ कंधा से कंधा मिलाकर जंग को लड़ने और जीतने के लिए तैयार रहने का उन्होंने आह्वान किया. उन्होंने बसपा में युवाओं की भागीदारी की वकालत की. कहा कि मायावती के निर्देश पर जुड़ने के लिए आपको जारी नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा. मिस्ड कॉल आने के बाद आकाश आनंद ने संपर्क करने की बात कही.