लखनऊ, एबीपी गंगाः कोरोना काल के बीच आज यूपी में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है. परीक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा.


वहीं, परीक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 'मुन्नाभाइयों' पर लगाम लगाने के लिए इस बार खास तैयारी की है. इसके लिए फेस डिटेक्शन तकनीक का इस्तेमाल होगा. ये सिस्टम अभ्यर्थी के चेहरों के 27 स्थानों की सूचनाओं को डिजिटल डेटा में बदलकर, चारों दिशाओं में जांच करेगा और प्रत्येक अभ्यर्थी की 13 विशिष्ट और व्यक्तिगत विशेषताओं जैसे बाल, चश्मा, आयु, लिंग को सम्मिलित कर परीक्षण करेगा. ऐसा होने से कोई दूसरे के स्थान पर परीक्षा नही दे पाएगा.


इसके अलावा परीक्षा की निगरानी के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां से प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी. प्रदेश के 73 जिलों में 1089 परीक्षा केंद्रों पर 431904 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा. सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 की शिफ्ट में परीक्षा हो रही है. अभ्यर्थियों को परीक्षा से 1 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने का निर्देश है.


परीक्षा केंद्रों पर लगे CCTV कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर से रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी. परीक्षा केंद्रों पर राऊटर लगाए गए हैं जिनसे वेबकास्टिंग होगी. इसके लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी में कंट्रोल रूम बनाया गया है. प्रत्येक केंद्र पर 2-2 ऑब्जर्वर लगाने के निर्देश हैं. इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर 200-200 मास्क रखने के निर्देश हैं. बगैर मास्क के केंद्र में प्रवेश की अनुमति नही होगी. सभी केंद्रों पर सीटिंग प्लान बड़े फ्लैक्स पर छपवा कर होर्डिंग की तरह लगाया जाएगा, जिसे दूर से ही पढ़ा जा सके.


ये भी पढ़ें

HP TET Revised Exam Date: एचपी टीईटी रिवाइज्ड एग्जाम डेट घोषित, जानें 9 अगस्त के बजाय कब होगी परीक्षा

Jharkhand Board ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए जारी किए एप्लीकेशन फॉर्म