B.ed Entrance exam in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में आज 51 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा (B.ed Entrance Exam) आयोजित की गई. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. गोरखपुर में हुए बीएड के प्रवेश परीक्षा में 22 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए. पहली पाली में हिन्दी और जीके की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि उनकी तैयारी अच्छी रही. लेकिन जीएस (GS) के कुछ प्रश्न कठिन आने की वजह से उन लोगों को परेशानी हुई है. परीक्षा की पहली पाली में ही जीके के टफ प्रश्नों की वजह से परीक्षा देने वाले छात्रों को थोड़ी मुश्किल हुई.
जोश से भरे नजर आएं परीक्षार्थी
गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज केन्द्र पर पहली पाली में परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि हिन्दी और जीके के प्रश्न पहली पाली में आए थे. इसमें हिन्दी में तो कोई दिक्कत नहीं हुई. लेकिन जीके के कुछ कठिन प्रश्नों ने मुश्किल में जरूर डाला है.
एक परीक्षार्थी गायत्री त्रिपाठी ने बताया कि हिन्दी और जनरल नॉलेज का पेपर था. उन्होंने बताया कि जीके का पेपर टफ आया था. उन्हें पूरी उम्मी है कि वे पास हो जाएंगी. वहीं जसवंत कुमार ने बताया कि उनका पेपर अच्छा हुआ है. 75 प्रतिशत प्रश्नों को उन्होंने हल किया है. माइनस मार्किंग की वजह से उन्होंने कम प्रश्नों का उत्तर दिया. उन्हें उम्मीद है कि वे पास हो जाएंगे. साधना गोस्वामी ने बताया कि उनका पेपर अच्छा हुआ है. हिन्दी और जीके-जीएस आया था. हिन्दी का पेपर अच्छा था. जीके में करंट अफेयर्स का सवाल टफ आया था.
आपको बता दें कि बीएड की प्रवेश परीक्षा को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने भी कड़ी तैयारी की थी. इस परीक्षा के दौरान प्रशासन ने पैनी नजर रखी ताकि परीक्षा में किसी भी तरीके की धांधली नहीं हो सके.
यह भी पढ़ें:
Barabanki News: पहाड़ों पर बारिश से बढ़ा सरयू नदी का जलस्तर, बाढ़ के डर लोगों ने शुरू किया पलायन