एटा, एबीपी गंगा। जहां एक तरफ देश भर में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना के साथ साथ ही महाविद्यालयों की बीएड की परीक्षाए भी आज से प्रारंभ हो गई हैं. डॉ0 भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के अंतर्गत एटा के जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में आज बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें 36 कॉलेज के 651 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.


गौरतलब है कि लंबे अरसे से कोरोना काल के चलते महाविधायलयों में सन्नाटा पसरा हुआ था. परीक्षाओं के आयोजन के चलते आज यह सन्नाटा टूट गया. कोरोना के भय से पिछले लगभग 6 माह से बंद एटा के जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज से बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन किया गया. कॉलेज प्रशासन ने कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए परीक्षाएं सम्पन्न करवाई.


पूरा कॉलेज सैनिटाइज करवाया गया
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुनीता सक्सेना ने बताया कि परीक्षाओं का आयोजन कराने से पहले पूरे महाविद्यालय को सैनेटाइज कराया गया. इसके अतिरिक्त सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिग के तहत दूर दूर बैठाया गया. आवश्यक रूप से सभी को मास्क का प्रयोग कराया गया. उन्होने बताया कि इस दौरान महाविद्यालय
के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को सैनेटाइजर बांटे गए हैं. छात्रों के लिए एक्स्ट्रा मास्क भी रखे गए हैं. छात्रों के हाथ धोने की भी व्यवस्था की गई. बता दें कि परीक्षाएं 20 अक्टूबर तक चलेंगी.


इस वजह से दोबारा बना सेंटर
इस अवसर पर परीक्षा संयोजक डॉ. पी कुमार पांडेय ने बताया कि ये जनपद एटा का एक मात्र बीएड परीक्षा का नोडल सेंटर है. यह नकलविहीन परीक्षाओं के लिए विख्यात है. इसलिए कोरोना काल में भी विश्वविद्यालय ने इसी को दोबारा नोडल सेंटर बनाया है. यहां परीक्षाओं के साथ-साथ सभी के लिए कोरोना से सावधानी का विशेष प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढेंः


बलिया गोलीकांडः अखिलेश यादव ने पूछा- क्या एनकांउटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटाएगी ?

नोएडाः पिता ने डांटा तो घर से चली गई बच्ची, गांव के बाहर कुएं में मिला शव