UP News: सीएम Yogi के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पश्चिम यूपी के सभी जिलों मे अलर्ट जारी
मेरठ में CMयोगी के प्रस्तावित दौरे से पहले रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है. जिसके बाद पश्चिम यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है
![UP News: सीएम Yogi के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पश्चिम यूपी के सभी जिलों मे अलर्ट जारी Before CM Yogi Adityanath visit, Meerut railway station received a bomb threat, alert was given to all the districts of western UP ANN UP News: सीएम Yogi के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पश्चिम यूपी के सभी जिलों मे अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/2cd1b755b6792c1d8b26548e0b745654_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 11 नवंबर को मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम है. वहीं मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है. दरअसल धमकी भरा पत्र स्टेशन मास्टक को डाक के जरिए मिला है. ये पत्र हाथ से लिखा गया है और इसमें लिखा है कि हम जिहादियों को मारेंगे.
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पश्चिमी यूपी के सभी जिलों को किया गया अलर्ट
पत्र मिलने के बाद मंगलवार रात पश्चिम यूपी के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया हैय रेलवे अधिकारियों ने सभी ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और चेकिंग शुरू कर दी है. वहींरेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मेरठ के सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह पत्र मेरठ में स्टेशन मास्टर को डाक से मिला है. पत्र की जांच शुरू कर दी गई है.
इस रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, और अन्य जिलों के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है औक ट्रेनों में भी चेकिंग के निर्देश दिए गए हैंय रात में मेरठ स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया.
मंदिरों को भी उड़ाने की धमकी दी गई
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि डाककर्मी एक पत्र लेकर कार्यालय आया था. पत्र में रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस पत्र में मेरठ समेत गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर सहित कई रेलवे स्टेशनों के अलावा छह दिसंबर को अयोध्या के हनुमानगढ़ी, रामजन्मभूमि, इलाहाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई मंदिरों को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है.
गौरतलब है कि मेरठ में मुख्यमंत्री के बृहस्पतिवार के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)