आगरा, एबीपी गंगा। दुनिया के सात अजूबों में शामिल एक शहंशाह की मोहब्बत की निशानी और सफेद संगमरमर से बनी दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत ताजमहल का एक बार हर कोई दीदार करना चाहता है। यही वजह है कि जब भी कोई खास भारत आता है, तो वो ताज का दीदार करे बगैर नहीं जाता है। तो भला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ताज महल देखे बिना कैसे वापस जा सकते हैं। ट्रंप भी अपने परिवार संग आज ताजमहल को देखने आगरा पहुंचेंगे। हालांकि, ट्रंप कोई पहले अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं हैं, जो ताजमहल को निहारने आगरा पहुंचेंगे। उनके पहले भी अमेरिका के दो राष्ट्रपति ताज का दीदार कर चुके हैं।


यूएस के ये दो राष्ट्रपति भी कर चुके हैं ताज का दीदार 


दिसंबर 1959 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डी. आइजनहावर जब भारत दौरे पर आए थे, तब वो भी ताज का दीदार करने आगरा पहुंचे थे।



उनके बाद अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान 22 मार्च 2000 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी अपनी भारत यात्रा के दौरान ताजमहल देखने गए थे। इस दौरान क्लिंटन की बेटी चेलेसा क्लिंटन भी उनके साथ ताजनगरी गई थीं। ताज की खूबसूरती पर क्लिंटन भी फिदा हो गए थे।




इन दो राष्ट्रपतियों के अलावा 1995 में क्लिंटन के राष्ट्रपति रहते उनकी पत्नी और तत्कालीन अमेरिका की फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन भी आगरा आ चुकी हैं। वो 30 मार्च 1995 को अपनी बेटी चेलेसा के साथ ताजमहल देखने पहुंची थीं।




अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बाराक ओबामा भी ताजमहल को देखने चाहते थे, लेकिन वो आगरा नहीं पहुंच पाए थे। उन्होंने ताजमहल न देख पाने का अफसोस भी जताया था। साल 2010 और 2015 में ओबामा भारत आए थे, लेकिन दोनों ही बार वो ताज का दीदार नहीं कर पाए थे। दोनों ही बार ताजमहल जाने का उनका कार्यक्रम फिक्स था, लेकिन किन्हीं कारणों से वो ताज नहीं देख पाए, जिसका उन्होंने अफसोस भी जताया।


इन देशों के राष्ट्रपति भी कर चुके हैं ताज का दीदार
अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी ताजमहल देखने पहुंचे थे। 4 अक्टूबर 2000 को वो अपनी पत्नी से साथ ताजनगरी गए थे और ताजमहल घूमा था। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान अपनी बेगम के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे थे। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और फ्रांस के राष्ट्रपति मार्कोन भी ताज का दीदार कर चुके हैं।



इनके अलावा अपनी भारत यात्रा के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी ताज का दीदार करना नहीं भूलें। वहीं,  जब भी जापान, मालदीव, चीन के भी राष्ट्राध्यक्ष भारत आते हैं, तो ताज का दीदार करने आगरा जरूर जाते हैं।



गौरतलब है कि ट्रंप अपनी भारत यात्रा के दौरान सोमवार शाम को आगरा पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी और दामाद जैरेड कशनर मौजूद होंगे। आगरा उनके वेलकम के लिए तैयार है। जहां खुद सूबे के मुख्यमंत्री और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, ट्रंप सोमवार शाम साढ़े चार बजे एयरफोर्स वन विमान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां राज्यपाल आनंदी बेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वो सड़क मार्ग से होटल अमर विलास और फिर गोल्फ कार्ट से ताजमहल पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए करीब 300 कलाकार प्रदेश की संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगे। इसमें रामलीला, रासलीला से लेकर नौटंकी तक शामिल होगी।


यह भी पढ़ें:


पत्नी और बेटी संग ट्रंप ने भारत के लिए भरी उड़ान, PM मोदी वेलकम के लिए तैयार; जानें- पूरा शेड्यूल

विदेश यात्रा पर अमेरिका कैसे करता है अपने राष्ट्रपति की सुरक्षा, जानें- एयरफोर्स वन एयरक्राफ्ट से लेकर बीस्ट तक; ट्रंप के काफिले की खूबियां