Etawah: योगी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले कार्यकर्ताओं ने की पूजा, प्रदेश कार्यकारिणी से मिला था खास आदेश
Yogi Adityanath Oath Ceremony: इटावा में सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रवाना होने से पहले बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ यहां के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की.
Yogi Adityanath Oath Ceremony: इटावा में सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रवाना होने से पहले बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कार्यकर्ताओं के साथ यहां के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. पूजा के बाद उन्होंने यहां के महंतों से आशीर्वाद लिया और फिर लखनऊ के लिए रवाना हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें ऊपर से आदेश था कि हिन्दू सनातन परंपरा के अनुसार शुभ कार्य में आने से पहले पूजा अर्चना कर संतों का आशीर्वाद लिया जाए.
शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले पूजा
भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी से कहा गया था कि हिंदू परंपरा के अनुसार शुभ कार्य में जाने से पहले मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ बड़े बुजुर्गों एवं मंदिर के संतों का आशीर्वाद लेकर शुभ कार्य में आया जाए. जिसके बाद उनके साथ जिले के 500 कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने इलाके के मंदिरों में पूजा अर्चना की है और इसके बाद ही वो यहां से रवाना हुए हैं. इनमें से कई कार्यकर्ता निजी वाहनों से और कई जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए वाहनों से गए हैं. इस मौके पर संजीव राजपूत ने उम्मीद जताई कि इस बार इटावा सदर से विजयी विधायक सरिता भदौरिया को भी मंत्री पद से नवाज़ा जाएगा, जिससे यहां विकास में और तरक्की होगी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी मिला आमंत्रण
योगी आदित्यनाथ का आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम दूसरी सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस समारोह में जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद होंगे तो उनके साथ ही देश के तमाम बड़े उद्योगपतियों और धर्मगुरुओं को भी न्योता भेजा गया है. यही नहीं बीजेपी ने चुनाव के दौरान पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को भी समारोह में आमंत्रित किया है.
ये भी पढ़ें-