‘टी सीरीज’ कपंनी से पहले गुलशन कुमार की थी जूस की दुकान, कपंनी ने इन गायको को बदल डाली किस्मत
संगीत कंपनी टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार का जन्मदिन पांच मई को होता है। वो फिल्म निर्माता भी थे।
गुलशन कुमार बॉलीवुड की उन हस्तियों में शामिल रहे है जिन्हें बहुत जल्द सफलता की सीढ़ी हासिल कर ली। गुलशन कुमार ने कई गायकों के करियर को भी बनाया है। गुलशन कुमार का पूरा नाम गुलशन कुमार दुआ है। उनका जन्म दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था।
गुलशन कुमार के पिता चंद्र भान दुआ की दिल्ली के दरियागंज में जूस की दुकान थी। जिसमें गुलशन उनका साथ देते थे। कुछ समय बाद उन्होंने ये काम छोड़ दिया और दिल्ली में ही कैसेट्स की दुकान खोल ली जहां पर वो सस्ते दाम में गानों की कैसेट्स बेचा करते थे।
कुछ समय बाद गुलशन कुमार का ये काम आगे बढ़ गया और उन्होंने नोएडा में 'टी सीरीज' नाम से म्यूजिक कंपनी खोल ली। फिल्म निर्माता के अलावा गुलशन कुमार एक अच्छे गायक भी थे। गुलशन कुमार की आवाज में भक्ति संगीत 'मैं बालक तू माता शेरा वालिए' को लोगों ने हमेशा पसंद किया है।
गुलशन कुमार की कंपनी ने लंबे समय तक बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। इतना ही नहीं गुलशन कुमार ने कई गायकों के करियर को भी बनाया। उन्होंने सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू जैसे सदाबहार गायक लॉन्च किए। इन गायकों ने अपने गाने से ना केवल दर्शकों के दिलों को जीता बल्कि देश-विदेश में अपनी अलग छाप छोड़ी।
साल 1997 में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हिलकर रख दिया था। 12 अगस्त 1997 को मुंबई के एक मंदिर के बाहर गुलशन कुमार को कुछ बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी थी। जिसके बाद पता चला कि उनकी हत्या के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ था।
ऐसा कहा जाता है कि गुलशन कुमार ने जबरन वसूली की मांग के आगे झुकने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी हत्या कर दी गई थी।