UP Politics: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज INDIA अलायंस की बैठक होने जा रही है, जिसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ी टिप्पणी की है. डिप्टी सीएम ने इस बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही इन लोगों को लोकसभा में सीटें बढ़ें या न बढ़ पाएं लेकिन यहां पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. केशव मौर्य ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन में खींचतान पर तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है जल्द ही इन लोगों के बीच में एक दूसरे में लंगड़ीमार का खेल शुरू हो जाएगा. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि "घमंडिया गठबंधन की लोकसभा में सीटें भले न बढ़ें पर उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. हो सकता है कि जल्द ही इस गठबंधन में आपस में लंगड़ीमार खेल शुरू हो जाएगा!"



आज से इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक


दरअसल महाराष्ट्र में आज विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. इस बैठक में गठबंधन के पदाधिकारियों, समन्वय समिति, साझा न्यूनतम कार्यक्रम और आगे की रणनीति समेत कई अहम बिंदुओं को लेकर चर्चा हो सकती हैं. ये दल तय करेंगे कि एनडीए के खिलाफ 2024 में किस रणनीति के तहत आगे बढ़ा जाए ताकि मजबूती से मुकाबला किया जा सके. ये बैठक मुंबई के फाइव स्टार होटल में 31 अगस्त और एक सितंबर होगी. इस बैठक में कुल 28 दल हिस्सा लेंगे जो बेंगलुरु में हुई पिछली बैठक के मुकाबले दो अधिक होंगे. 


यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस इस गठबंधन का पहले से ही हिस्सा है. इंडिया गठबंधन बसपा को भी जोड़ना चाहता है लेकिन फिलहाल मायावती ने अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया है. बसपा न एनडीए और न ही इंडिया का हिस्सा है. 


Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में मुकाबला हुआ दिलचस्प, मैदान में कूदा सैफई परिवार, इन दलों का भी सपा को मिला साथ