Char Dham Yatra के दौरान कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा जरूरी? जानें- गाइडलाइंस
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं होगी और ना ही आपको कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. राज्य सरकार की ओर से ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है.
Char Dham Yatra: यदि आप उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए आ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कन्फ्यूजन बना था कि यात्रा के दौरान कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा यह नहीं, दरअसल, राज्य सरकार की ओर से ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है, फिलहाल आपको कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के तहत आप आसानी से चार धाम यात्रा कर सकते हैं.
तीन मई से हो रही है चार धाम यात्रा की शुरुआत
उत्तराखंड में 3 मई से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो रही है, 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, 6 मई को बाबा केदारनाथ और 8 मई से बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे, ऐसे में अभी तक यात्रा पर आने के लिए तकरीबन दो लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा दिया है यात्रियों के लिए खुशखबरी यह भी है कि यात्रा के दौरान आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं होगी और ना ही आपको कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. श्रद्धालु कोरोना नियमों के तहत बेरोकटोक चार धाम यात्रा कर सकेंगे, सरकार की ओर से यह साफ हिदायत दे दी गई है कि बॉर्डर एरिया पर चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं देखी जाएगी और ना ही आपको वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
Uttarakhand: यूपी में दोबारा सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गांव पंचूर जाएंगे योगी आदित्यनाथ, मां से लेंगे आशीर्वाद
दो लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके है रजिस्ट्रेशन
वहीं अगर चार धाम यात्रा में तैयारियों की बात की जाए तो सभी तैयारियां मुकम्मल कर दी गई है, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि यात्रा के लिए अधिकांश तैयारियां पूरी हो चुकी है जो तैयारियां पूरी नहीं हुई है उनको 2 दिन के भीतर पुर्ण कर दिया जाएगा, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस बार यात्रा आने वाले श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराना होगा अब तक तकरीबन दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
दो साल से बाधित थी चार धाम यात्रा
पिछले 2 सालों से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा सुचारू नहीं हो पाई है. कोरोना की वजह से चार धाम यात्रा पर भी काला साया मंडराता रहा, लेकिन इस बार चार धाम यात्रा बड़े स्तर पर होने की उम्मीद है सरकार ने यात्रा के सफल संचालन के लिए पूरी तैयारी कर दी है, तो वहीं यात्रा पर आने वाले यात्रियों को आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन का सर्टिफिकेट नहीं दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें-