एक्सप्लोरर
Advertisement
Uttarakhand Election: नतीजों से पहले हरीश ने दिया बड़ा संकेत, कहा- इन नेताओं का ले सकते हैं सहयोग
Uttarakhand Election: पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस बात के संकेत दिए हैं कि अगर राज्य में जरुरत पड़ी तो वो कांग्रेस या दूसरे दलों के ऐसे नेताओं का सहयोग ले सकते हैं जिन्हें किसी वजह से टिकट नहीं मिला.
Uttarakhand Election: उत्तराखंड में नतीजों के आने से पहले ही सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति को तैयार करने में जुट गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो ऐसे नेताओं का सहयोग ले सकते हैं जिन्हें किसी वजह से टिकट नहीं मिल पाया है. रावत ने कहा कि वो जीत को लेकर आश्वस्त हैं लेकिन हम कांग्रेस के अलावा उन दलों या उन व्यक्तियों का सहयोग ले सकते हैं जिन्हें दलों से टिकट नहीं मिला, उत्तराखंड के विकास के लिए वो ऐसा करेंगे.
हरीश रावत ने कही ये बात
कांग्रेस नेता ने इन चुनावों में एक बार फिर कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हमें इन विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है. हमारा कोई भी C-प्लान नहीं है, हां लेकिन कई वरिष्ठ नेता हैं जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया है उनका सहयोग हम उत्तराखंड सरकार को बढ़ाने और उत्तराखंड की राजनीति के लिए भी लेंगे. हरीश रावत ने कहा कि हम कांग्रेस के अलावा उन दलों और उन व्यक्तियों का सहयोग केवल जीतने या हारने के लिए नहीं बल्कि उत्तराखंड को बनाने के लिए लेंगे.
10 मार्च को उत्तराखंड में चुनावों की मतगणना शुरू होगी. नतीजों से पहले उत्तराखंड को लेकर जो एग्जिट पोल सामने आए हैं उसमें कांग्रेस सरकार बनाते दिख तो रही हैं लेकिन बीजेपी ज्यादा पीछे नहीं है. ऐसे में नतीजे कुछ भी हो सकते हैं. जिसे देखते हुए कांग्रेस ने खास तैयारी की है. मंगलवार को देहरादून में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें काउंटिंग डे को लेकर रणनीति तैयार की गई. कांग्रेस के कई बड़े नेता उत्तराखंड में सभी 13 जिलों में मतगणना के दिन तैनात रहेंगे और पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे.
ये भी पढें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion