सहारनपुर. जिले में अधिकारियों के द्वारा रोज नये-नये खेल सामने आ रहे हैं. कई जिलों में भ्रष्ट अधिकारियों पर योगी सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई किये जाने के बाद भी अधिकारियों के रवैये में कोई सुधार दिखायी नहीं दे रहा है.


नया मामला जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में सामने आया है. भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रामपाल सिंह पुंडीर व भाजपा जिला मंत्री पंकज त्यागी ने मंडलायुक्त को दिये शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि जिले के सभी न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों ( NPRC) पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लकड़ी की 10-10 बेंच लगायी गयी हैं.


ज्यादा किया गया भुगतान


जिनके लिये न तो कोई निविदा मांगी गईं और न ही कोई टेंडर निकाला गया, बल्कि एक फर्जी कंपनी से मिलीभगत करके 80,000 रुपये प्रति संसाधन केन्द्र भुगतान कर दिया गया है, जबकि यह बेंच बाजार में 20,000 रुपये से ज्यादा की नहीं है.


यहां तक कि जिले को एक ग्राम पंचायत में यही बेंच मात्र 8800 रुपये में प्रति 10 बेंच लगायी गयी है. इस तरह प्रत्येक संसाधन केन्द्र पर कम से कम लगभग 60,000 रुपये का घोटाला अधिकारियों द्वारा किया गया है.


आपको बता दें कि जिले में 100 से ऊपर न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र ( NPRC) हैं. इस तरह उक्त घोटाला करीब 60 लाख रूपये से अधिक का है. भाजपा नेताओं ने कहा कि जिले में पदस्थ अधिकारी प्रदेश की लोकप्रिय योगी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने उक्त शिकायत के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को भी ट्विट कर शिकायत की है.


बीएसए की आरोपों पर सफाई


वहीं, भाजपा नेता के द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए सहारनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं. बीएसए का कहना है कि शायद पुंडीर जी को सही तथ्यों की जानकारी नहीं है. बीएसए का कहना है कि बेंच खरीदने वाली कंपनी स्वतंत्र है. इस मामले की जांच जारी है फिर भी कहीं लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


लखनऊ: ट्यूशन पढ़ने गए 8 साल के बच्चे को टीचर ने बेरहमी से पीटा, आरोपी गिरफ्तार