Flight Bomb Threat News In Hindi: बेंगलुरु से गोरखपुर और गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया. अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या QP1880 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले द्विटर) पर बम होने का संदेश भेजा गया.
आकाश एयरलाइंस के सिक्योरिटी इंचार्ज ने गुरुवार (24 अक्टूबर) की दोपहर जब यह सूचना दी, जिसके बाद शहर के सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हालांकि, जांच के बाद इसमें बम होने की सूचना झूठी निकली. विमान में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
सोशल मीडिया से मिली थी सूचना
गोरखपुर एयरपोर्ट पर अकासा एयरलाइंस के सिक्योरिटी इंचार्ज ने दोपहर 02:12 मिनट पर इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या QP1880 जो बैंगलोर से गोरखपुर और गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है, इसमें बम की सूचना द्विटर हैंडल के माध्यम से प्राप्त हुई है.
सूचना प्राप्त होते ही बम थ्रेट असेसमेंट समिति के सभी सदस्य तुरंत वर्चुअल माध्यम से जुड़ गए. इस दौरान फ्लाइट गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड हो चुकी थी. शीघ्र ही बम थ्रेट असेसमेंट समिति के सभी सदस्य निदेशक विमानपत्तन के कार्यालय में उपस्थित पहुंच गए.
सूचना पर पहुंचे आलाधिकारी
इसमें गोरखपुर से SATCO, भारतीय वायु सेना, सुरक्षा अधिकारी, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, वीबी राव आईबी, डॉ एनके द्विवेदी, BDDS की टीम, फायर ब्रिगेड की टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर की टीम एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे.
इसके अलावा एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार, प्रभारी प्रचालन दिनेश कुमार गुप्ता, मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरके पाराशर भी मौके पर पहुंचे. को-ओर्डनिटर BTAC ने सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के बम थ्रेट कन्टेनजेंसी प्लान के अनुसार घटना को नॉन-स्पेसिफिक श्रेणी में डिक्लेयर करते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा जांच और अन्य कार्रवाई शुरू की.
सुरक्षा अधिकारी रहे अलर्ट
यात्रियों को फ्लाइट से सुगमता पूर्वक उतारने के बाद उनके बैगेज को उन्हें जल्द देने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही APSU की QRT टीम ने सुरक्षा घेरे को बढ़ाते हुए पार्क एयरक्राफ्ट को सुरक्षित किया. बीडीडीएस की टीम ने फ्लाइट के पास जाकर अलर्ट मोड में रही और आस-पास जरुरी जांच की.
अकासा एयरलाइंस के सुरक्षाकर्मियों ने जहाज के अंदर और बाहर की जगहों के साथ उपकरण समेत अन्य चीजों की सघनता से जांच की. पूरी जहाज की जांच के बाद और सभी निर्देश के अनुपालन के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
शाम 4.45 को मिली उड़ान की अनुमति
अकासा एयरलाइंस में सुरक्षा से संबंधित सारी जांच पूरी होने के बाद अधिकारियों ने इसे 16:45 पर उड़ान भरने की अनुमति प्रदान की. यात्रियों की बोर्डिंग समेत अन्य कार्रवाई पूरी करने के बाद जहाज दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गया.
इस दौरान बैंगलोर से गोरखपुर सफर के दौरान फ्लाइट में 5 बच्चों समेत कुल 188 पैसेंजर थे, जबकि गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए कुल 105 पैसेंजर फ्लाइट में सवार हुए.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी का दीपावली पर बड़ा ऐलान, 28 अक्तूबर से 15 नवंबर तक यूपी में बिना कटौती रहेगी बिजली