Bengaluru Opposition Meeting: 'लोकतंत्र बचाने के लिए किसी भी कीमत पर BJP को...', विपक्षी दलों की बैठक से पहले बोली कांग्रेस
UP Politics; लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए घटक दलों की बैठक 18 जुलाई को होगी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता की कवायद तेज हो गई है. महागठबंधन बनाने की कोशिश के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली है. आज शाम 6 बजे अनौपचारिक बैठक के बाद 8 बजे विपक्षी नेता डिनर पर जुटेंगे. विपक्षी बैठक से पहले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए किसी भी कीमत पर बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना होगा.
विपक्षी एकता की बैठक से पहले कांग्रेस का बड़ा बयान
कांग्रेस नेता का बयान विपक्षी एकता की गंभीरता को दिखा रहा है. बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहती है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए घटक दलों की बैठक 18 जुलाई को होगी. दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस का साथ मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से भी विपक्षी एकता को हरी झंडी मिल गई है.
बेंगलुरु में दो दिनों तक बीजेपी के खिलाफ होगा मंथन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने दो दिनों तक चलनेवाली बैठक में शामिल होने पर मुहर लगा दी है. आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि विपक्षी एकजुटता देखकर बीजेपी की नींद उड़ गई है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से जानकारी दी गई है कि कल 11 बजे औपचारिक बैठक होगी. विपक्षी बैठक में 26 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि पटना में 23 जून को भी विपक्षी दलों के नेता जुटे थे. पटना बैठक के बाद नरेंद्र मोदी सरकार को झटका देने की बेंगलुरु में अब तक की सबसे बड़ी गोलबंदी है. आप के साथ आने से भी विपक्षी एकता को एनडीए पर मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल गई है.
UP Politics: राजभर और BJP के साथ आने पर विरोधी मुख्तार को बना रहे हथियार, गठबंधन के बाद उठे ये सवाल