Atul Subhash News: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर पहुंची. यहां पुलिस कर्मियों ने जौनपुर की स्थानीय पुलिस के सहयोग से निकिता के आवास पर नोटिस चस्पा किया. इस नोटिस में कहा गया है कि वह तीन दिन के भीतर बेंगलुरु पुलिस के समक्ष पेश हों.
बेंगलुरु पुलिस ने आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी के घर के बाहर शुक्रवार को नोटिस चिपकाया. नोटिस में लिखा है, 'तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपसे पूछताछ करने के लिए उचित आधार है. आपको 3 दिनों के भीतर बेंगलुरु में जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया जाता है.'
अतुल की सास भागी
उधर, अतुल सुभाष की सास और साला बृहस्पतिवार को जौनपुर स्थित अपने घर से भाग गए. तकनीकी विशेषज्ञ सुभाष (34) ने सोमवार को बेंगलुरु में अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली. उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा, पिता अनुराग और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
जौनपुर पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल 2022 को निकिता ने सुभाष के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था और तत्कालीन महिला उपनिरीक्षक प्रियंका ने मामले की जांच कर 30 अगस्त 2022 को न्यायालय में आरोप पत्र दायर कर दिया था
पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि रात करीब एक बजे निकिता की मां निशा सिंघानिया और उनका बेटा अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया यहां खोवा मंडी इलाके में अपने घर से मोटरसाइकिल से निकले और तब से वापस नहीं लौटे.
निकिता के रिश्तेदारों के अनुसार, उनका परिवार जौनपुर में रहता है, जबकि निकिता सिंघानिया अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहती हैं और वहीं काम करती हैं. उनकी शादी अप्रैल 2019 में सुभाष से हुई थी और 2022 में उन्होंने पति सुभाष और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.