Doon School Fees: दून बोर्डिंग स्कूल में करवाना चाहते हैं बच्चे का दाखिला? जानें - जेब पर आएगा कितने लाख का खर्च
The Doon School Dehradun: उत्तराखंड के द दून स्कूल को देश के बेस्ट बोर्डिंग स्कूलों में से एक माना जाता है. ये स्कूल केवल लड़कों के लिए है. जानते हैं इसका फीस स्ट्रक्चर.
The Doon School Dehradun Uttarakhand Admissions 2022: द दून स्कूल (The Doon School) जिसे दून स्कूल या दून के नाम से भी जानते हैं, देहरादून उत्तराखंड (The Doon School Dehradun Uttarakhand) का बोर्डिंग स्कूल है. इस देश के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूलों (Best Boarding Schools in India) में से एक का दर्जा मिला हुआ है. ये स्कूल ऑल ब्वॉएज स्कूल (The Doon School Dehradun) हैं यानी यहां केवल लड़के पढ़ सकते हैं. इस स्कूल की स्थापना औपचारिक रूप से 1935 में हुई थी और तब से लेकर आज तक यहां के पढ़ाई के स्तर में केवल बढ़ोत्तरी ही हुई है.
आसान नहीं है यहां एडमिशन पाना –
दून स्कूल में एडमिशन (The Doon School Admission) पाना आसान नहीं होता और साफ कहें तो यहां की फीस भरना भी आसान नहीं है. जानते हैं दून स्कूल में किस प्रकार एडमिशन (The Doon School Fee Structure) ले सकते हैं और उसके लिए कितनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
दून स्कूल में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके लिए स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – www.doonschool.com यहां से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है.
क्या है एडमिशन प्रक्रिया –
अभिभावक चाहें तो बेटे के जन्म के तुरंत बाद उसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लगेगा साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. रजिस्ट्रेशन फीस इस प्रकार है.
तीन साल तक - 12,000 रुपए
तीन से पांच साल तक – 15,000 रुपए
पांच से सात साल तक – 18,500 रुपए
सात से नौ साल तक – 22,000 रुपए
नौ से ग्यारह साल तक – 29,000 रुपए
ग्यारह से तेरह साल तक – 36,000 रुपए
रजिस्ट्रेशन के लिए बेटे के जन्म का प्रमाण-पत्र देना होगा और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा. रजिस्ट्रेशन का मतलब एडमिशन मिल जाना नहीं है.
क्या है सालाना फीस –
दून स्कूल में बच्चे को पढ़ाने के लिए स्कूल फीस का विवरण इस प्रकार है.
स्कूल फीस प्रति वर्ष – 13,43,000 रुपए
एडमिशन फीस (एडमिशन के समय देनी होगी) – 6,71,500 रुपए (एक टर्म के बराबर)
सिक्योरिटी डिपॉजिट – 6,71,500 रुपए (एक टर्म के बराबर)
आकास्मिक के लिए एडवांस – 25,000 रुपए प्रति टर्म
कैसे होगा चयन –
यहां एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को पहले प्रवेश परीक्षा देनी होती है. परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है उसके बाद ही सेलेक्शन होता है. यहां दी गई जानकारी है. इसके बारे में डिटेल्स जानने के लिए स्कूल की वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें:
REET 2022: राजस्थान की रीट परीक्षा के लिए आवेदन लिंक फिर खुला, अब इस तारीख तक कर सकतें हैं अप्लाई
UPSSSC Exams 2022: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI