Welham Girls School Dehradun Uttarakhand Admission Process: देश के अच्छे बोर्डिंग (Boarding Schools Of India) स्कूलों की जब गिनती होती है तो वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून (Welham Girls School, Dehradun) का नाम जरूर लिया जाता है. लड़कियों के लिए बने इस स्कूल की पढ़ाई का स्तर ऐसा है कि बहुत से अभिभावक अपनी बच्ची को यहां पढ़ाना चाहते हैं. इस स्कूल (Welham Girls School, Dehradun, Uttarakhand) की स्थापना 1957 में हुई थी और इस स्कूल में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस यानी सीआईएससीई बोर्ड (CISCE Board) के अंतर्गत शिक्षा दी जाती है. ये इंग्लिश मीडियम स्कूल है जो देहरादून के डालनवाला एरिया (Welham Girls School, Dalanwala, Dehradun) में बना है. ये स्कूल प्राइवेट है जो इंडियन स्कूल पब्लिक कांफ्रेंस का सदस्य भी है.
इस महीने में शुरू होता है नया एकेडमिक सेशन –
वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून (Welham Girls School, Dehradun Admissions) क्लास 6 से 12 तक है. मिडिल स्कूल 6 से 8 और सीनियर सेकेंडरी स्कूल 11 से 12 कक्षा तक के लिए है. स्कूल में नया एकेडमिक सेशन अप्रैल महीने से शुरू होता है. स्कूल पढ़ाई के साथ ही अपनी एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है.
इस वेबसाइट पर करें संपर्क –
स्कूल के बारे में किसी भी प्रकार का डिटेल जानने के लिए स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – welhamgirls.com. इसके साथ ही इस फोन नंबर पर भी बात कर सकते हैं – 0135 2657223.
कितनी देनी होगी फीस –
वेल्हम गर्ल्स स्कूल का फीस स्ट्रक्चर इस प्रकार है. क्लास 6 से 8 तक के लिए एडमिशन फॉर्म 1200 रुपए में पाया जा सकता है और क्लास 11 के लिए 700 रुपए में. रजिस्ट्रेशन फीस 20,000 रुपए है. स्कूल में सेलेक्शन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है. यहां दी जानकारी सांकेतिक है.
स्कूल फीस – 5,75,000 रुपए
एडमिशन फीस – 50,000 रुपए (एडमिशन के समय देनी होगी)
सिक्योरिटी डिपॉजिट – 2,86,500 (रिफंडेबल है)
इम्प्रेस्ट डिपॉजिट – 40,000 रुपए
यूनिफॉर्म डिपॉजिट – 20,000 रुपए
यह भी पढ़ें:
UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में कई पदों पर निकली नौकरियां, कल से शुरू होंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI