एक्सप्लोरर

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

लखनऊ घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल न भूले। ये वो जगहें हैं, जहां पर पुराने लखनऊ और अवधी आर्किटेक्चर का बेजोड़ नमूना देखने को मिलता है।

लखनऊ। पहले जरा मुस्कुराइए, क्योंकि आज हम आपको सैर कराने वाले हैं खास नजाकत और तहजीब से सराबोर नवाबों के शहर ‘लखनऊ’ से। गोमती नदी के किनारे बसा लखनऊ न सिर्फ देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी के रूप में विश्वभर में प्रख्यात है, बल्कि इस शहर की बहुसांस्कृतिक खूबियां देश-विदेश के सैलानियों को यहां आने पर मजबूर कर देती हैं। अदब के इस शहर में अपने मेहमानों की खातिरदारी में भी यहां के लोग कोई भी कसर नहीं छोड़ते। जिसने एक बार लखनऊ का रस चख लिया, तो वो दोबारा यहां आने से खुद को रोक नहीं सकेगा। शान-ओ-शौकत के इस शहर की हर बात निराली है, लजीज व्यंजनों से लेकर चिकन की कढ़ाई तक हर एक चीज खास है। साथ ही, नवाबी और अंग्रेजी शासनकाल में बनी यहां की इमारतें भी वास्तुकला का बेजोड़ नमूना हैं। यहां के चप्पे-चप्पे पर नवाबी शानोशौकत की छाप देखी जा सकती है। तो क्या आप कभी लखनऊ गए हैं? और अगर नहीं गए हैं और लखनऊ घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल न भूले। ये वो जगहें हैं, जहां पर पुराने लखनऊ और अवधी आर्किटेक्चर का बेजोड़ नमूना देखने को मिलता है। इन जगहों पर जाना न भूलें रूमी दरवाजा इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

हुसैनाबाद मार्ग पर आपको दूर से एक बड़ा सा दरवाजा दिखेगा, बेहद खूबसूरत... जो अपनी इसी खूबसूरत बनावट के चलते मशहूर है। नाम है रूमी दरवाजा, जो लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों में से एक है। साल 1784 में नवाब आसफुद्दौला ने रूमी दरवाजा और इमामबाड़ा बनवाना शुरू किया था, जो दो साल बाद 1786 में बनकर तैयार हुआ। ये दरवाजा तकरीबन 60 फीट ऊंचा है। रूमी दरवाजा अवध वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है, इस दरवाजे की बनावट तुर्की के सुल्तान के दरबार के प्रवेश द्वार से काफी मेल खाती है, इसलिए लोग इसे ‘तुर्किश गेट’ के नाम से भी जानते हैं। पुराने समय (नवाबों के दौर में) में रूमी दरवाजे के ऊपरी भाग में लैंप रखे जाते थे, जो रात के अंधेरे में इस दरवाजे को रोशनी से जगमग करते थे। उस लाइट की रोशनी में रूमी दरवाजा और भी खूबसूरत लगता था। बता दें कि इमामबाड़े, भूल-भुलैया, आसिफी मस्जिद के साथ साथ रूमी दरवाजे की रूपरेखा भी उस वक्त में मशहूर वास्तुकार किफायत-उल्लाह ने तैयार की थी।

क्लॉक टावर/घंटाघर

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

रूमी दरवाजे से महज खुद कदमों की दूरी पर है क्लॉक टावर/घंटाघर। ये हुसैनाबाद घंटाघर के नाम से भी मशहूर है, जो इमामबाड़े के ठीक सामने स्थित है। इस घंटाघर की ऊंचाई तकरीबन 221 फीट है, कहा जाता है कि यह भारत का सबसे ऊंचा घंटाघर है। जिसके निर्माण की शुरुआत नसीर-उ-दीन हैदर ने 1881 में की थी। सबसे हैरत की बात यह है कि 221 फीट ऊंचे इस घंटाघट के निर्माण में किसी भी खंभे का इस्तेमाल नहीं किया गया। लंदन के बिग बेन (प्रसिद्ध घंटाघर) की तर्ज पर इस घंटाघर का निर्माण किया गया। यहां तक भी कहा जाता है कि इस घंटाघर के पहिये बिग बेन से भी ज्यादा बड़े हैं।

बड़ा इमामबाड़ा/भुलभुलैया

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों में शुमार बड़ा इमामबाड़ा या कहें आसिफी इमामबाड़ा, इसका निर्माण नवाब आसफउद्दौला ने 1784 में कराया था। इसके संकल्पकार थे किफायत-उल्लाह। यहां की वास्तुकला में सशक्त इस्लामी प्रभाव दिखता है। इस इमामबाड़े की सबसे बड़ी खासियत है, यहां बनी भूलभुलैया। इस भूलभुलैया के घुमावदार रास्ते, कलाकारी, नक्काशी और खुफिया सुरंगें जैसी बेहतरीन कलाकारी का नमूना इसे और खास बनाता है।  कहते हैं कि भूलभुलैया की सबसे खास बात इसकी दीवारों के कान हैं। सही सुना है आपने दीवारों के नाम? आपने अक्सर ये कहावत सुनी होगी, क्या दीवारों के भी कान होते हैं, तो इस कहावत को सच साबित करती हैं भूलभुलैया की दीवारें। दरअसल, इस भूलभुलैया की दीवारें सरिया या फिर सीमेंट के इस्तेमाल से नहीं बनी हैं, बल्कि इनका निर्माण उड़द व चने की दाल, सिंघाड़े के आटे, चूना, गन्ने के रस, गोंद, अंडे की जर्दी, सुर्खी यानी लाल मिट्टी, चाशनी, शहद, जौ के आटे और लखौरी ईंट के इस्तेमाल से किया गया था। इन दीवारों की खासियत यहीं है कि अगर आप किसी एक कोने में दीवार के पास फुसफुसा कर भी कुछ बोलते हैं तो इन दीवारों पर कान लगाकर किसी भी कोने में सुना जा सकता है। इतिहासकारों का कहना है कि नवाब आसफउद्दौला ने ये इंतजाम अपनी फौज में छिपे गुप्तचरों से बचने और उन्हें पकड़ने के लिए किया करते थे। अगर कोई गुप्तचर बाहर से इसके अंदर घुस भी जाए, तो भी उसका बच पाया नामुमकिन होता था।

वनस्पति उद्यान/ सिकंदर बाग

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

लखनऊ का वनस्पति उद्यान संपूर्ण भारत के वनस्पति विज्ञान केन्द्रों मे एक प्रतिष्ठित स्थान रखता है। ये शहर के बीचों-बीच स्थित है। ये बाग लगभग 150 एकड़ की जगह पर फैला हुआ है। जहां कई सारी प्रजातियों के फूल देखने को मिलते हैं। इस खूबसूरत गार्डन को बहुत ही प्यार से बसाया था नवाब वाजिद अली शाह ने, जो अवध के आखिरी नवाब थे। कहते हैं उन्होंने अपनी बेगम सिकंदर महल के लिए इसे बनवाया था, जो कि उनकी सबसे पसंदीदा बेगम थी। उन्हीं के नाम पर नवाब साहब ने इसका नाम सिकंदर बाग रखा। हालांकि तक से लेकर अबतक कई बार इसका नाम बदल चुका है। ये बोटेनिकल गार्डन के नाम से भी मशहूर है। इस बाग का इतिहास 1857 की क्रांति से भी जुड़ा हुआ है, कहते हैं 1857 क्रांति के दौरान हुई लखनऊ की घेराबंदी के समय, ब्रिटिश और औपनिवेशिक सैनिकों से घिरे सैकड़ों भारतीय सिपाहियों ने इस बाग में शरण ली थी।

बेगम हजरत महल पार्क

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

बेगम हजरत महल पार्क, जो कि परिवर्तन चौक पर स्थित है। यह जगह न केवल खूबसूरत है, बल्कि इसका अपना एक अस्तित्व और इतिहास है। बेगम हज़रत महल, जो अवध की बेगम के नाम से भी प्रसिद्ध थीं, अवध के नवाब वाजिद अली शाह की दूसरी पत्नी थीं। अंग्रेज़ों द्वारा कलकत्ते में अपने शौहर के निर्वासन के बाद उन्होंने लखनऊ पर कब्जा कर लिया था और अपनी अवध रियासत की हकूमत को बरकरार रखा। आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका अदा करने वाली बेगम हजरत महल ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व लखनऊ से किया था। उन्हीं की याद में इस पार्क का नाम बेगम हजरत महल पार्क रखा गया। हालांकि पहले इसे क्वीन विक्टोरिया मेमोरियल पार्क कहा जाता था, लेकिन जब 1857 की क्रांति की 100 साल बाद शताब्दी मनाई गई, तब इसका नाम बदलकर क्वीन विक्टोरिया से बेगम हजरत महल पार्क रख दिया गया। इस पार्क के खुलने का जो टाइम है वह सुबह 8 से शाम के 8 बजे तक रहता है।

लखनऊ प्राणी उद्यान (ZOO)

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

लखनऊ का चिड़ियाघर प्रदेश का सबसे पुराना चिड़ियाघर है, जिसका भी अपना एक महत्व है। लखनऊ प्राणि उद्यान की स्थापना साल 1921 में की गई थी। तक से लेकर अबतक कई बार इसका नाम बदला जा चुका है। इंग्लैण्ड के राजकुमार प्रिंस ऑफ वेल्स के लखनऊ आगमन के अवसर पर इसका नाम प्रिंस ऑफ वेल्स जूलोजिकल गार्डन रखा गया था, फिर 4 जून 2001 को इसका नाम परिवर्तित कर लखनऊ प्राणि उद्यान किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 जून 2015 को लखनऊ प्राणी उद्यान का नाम बदलकर नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ करने का निर्णय लिया। आजादी के बाद यह पहला मौका था जब किसी स्मारक का नाम अवध या अवध के नवाब के नाम पर रखा गया। शाह अवध के आखिरी नवाब थे। 71 एकड़ में फैला यह प्राणि उद्यान राजधानी का जान व शान कहा जाता है। यहां हर साल करीब 13 लाख पर्यटक आते हैं। इस प्राणि उद्यान में 102 प्रजातियों के 911 पशु पक्षी निवास करते हैं। इनकी खास देखरेख करने के लिए यहां जानवरों का एक अस्पताल भी है। लखनऊ जू में आप टॉय ट्रेन की सवारी का मजा ले सकते हैं। साथ ही यहां बोटिंग की भी खास व्यवस्था है। तो अगर आप छोटी से पिकनिक प्लान करना चाहते हैं, तो लखनऊ का चिड़ियाघर आपको इंजॉय कराने में निराश नहीं करेगा।

जनेश्वर मिश्र पार्क

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

लखनऊ के बहुचर्चित पार्कों में से एक है जनेश्वर मिश्र पार्क, जो की गोमती नगर एक्सटेंशन में हैं। यह समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता पंडित जनेश्वर मिश्र की याद में बनवाया गया। यह तकरीबन 376 एकड़ में फैला हुआ है। यह दावा किया जाता है कि ये एशिया का सबसे बड़ा पार्क है। पार्क का उद्घाटन 5 अगस्त 2014 को किया गया। पार्क के निर्माण कार्य में तत्कालीन सपा सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पार्क में बोटिंग, साइकिल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक जैसी तमाम सुविधाएं हैं। साथ ही, यहां की गंडोला बोट राइडिंग के भी दूर तक चर्चे हैं। बता दें कि गंडोला बोट की शुरुआत इटली के वेनिस शहर में हुई थी। इसकी स्पेशल लकड़ी और शेप इसे बाकी बोटों से अलग बनाती है। कहते है ये बोट 20 साल लगातार पानी में रहने के बावजूद खराब नहीं होती। पार्क में लहराता 207 फीट ऊंचा तिरंगा भी इस पार्क की एक पहचान है। इनसब का आनंद लेने के लिए आपको पार्क में प्रवेश के लिए टिकट लेनी पड़ेगी, इसके लिए आपको केवल 10 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि 12 साल से कम व 60 साल से ऊपर व दिव्यांगों के लिए प्रवेश निशुल्क है। पार्क के खुलने का समय सुबह 05 से 09 और शाम को 04 से 08 है। चूंकि यह पार्क बहुत बड़ा है, इसलिए यहां वीकेंड पर जाना बेहतर रहेगा, ताकि आप पार्क के अधिकतर हिस्से में घूम सके। हालांकि इतना तो तय है कि एक दिन में पार्क को पूरा घूम पाना एक तरह से असंभव है।

आंबेडकर मेमोरियल पार्क

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

लखनऊ का आंबेडकर मेमोरियल पार्क संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की याद में बनवाया गया है।  गोमतीनगर में स्थित आंबेडकर मेमोरियल पार्क का उद्घाटन 14 अप्रैल, 2008 को किया गया। ये पार्क 107 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है और इसे रेड सैंड स्टोन से बनाया गया है। जिसे राजस्थान से मंगवाया गया था। यहां पर बेहद खूबसूरत आंबेडकर स्तूप भी है, जहां आंबेडकर जी की जीवनी और उनके संघर्ष को मूर्तियों के माध्यम से दर्शाया गया है। यह पार्क अनगिनत स्तंभ और हाथियों की संरचनाओं से घिरा हुआ है। यहां करीब 62 हाथियों के स्टैच्यू हैं। इस पार्क का वातावरण काफी शांत है और रात में जब पूरा पार्क रंगीन लाइटों से प्रकाशित होता है, तो यह और अधिक भव्य और खूबसूरत दिखाई पड़ता है। स्मारक के अंदर आपको एक कुर्सी पर बैठे हुए डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा दिखाई देगी। लखनऊ में जब भी कोई फिल्म की शूटिंग होती है तो अम्बेडकर पार्क को जरूर कवर किया जाता है।

गोमती रिवर फ्रंट पार्क

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

लखनऊ गए और गोमती रिवर फ्रंट नहीं देखा, तो आपका सफर अधूरा माना जाएगा। जैसे मुंबई के मरीन बीच पर रौनक देखने को मिलती है, वैसे ही गोमती रिवर फ्रंड पर भी लोग अपने खूबसूरत शामें बिताने के लिए आते हैं। अब तो pre wedding shot का भी फेवरिट स्पॉट बन गया है गोमती रिवर फ्रंट पार्क। यहां के म्यूजिकल फाउंटेन की खूबसूरती देख आपका बार-बार यहां आने का मन करेगा।  अगर आप एक बार यहां आएंगे तो वक्त कैसे बीत जाएगा, आपको पता ही नहीं चलेगा क्योंकि यह जगह आपको घड़ी देखने का मौका ही नहीं देती है।

द रेजीडेंसी

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

अब बात करते हैं लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों में शुमार ‘रेजीडेंसी’ की, जो कि अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की अहम लड़ाइयों का प्रतीक है। हालांकि यहां बनी अधिकतम इमारतें कई हद तक ढेर हो चुकी हैं, लेकिन बचे हुए खंभे व इमारतें स्वतंत्रता संग्राम की बानगी पेश करती हैं। इस ऐतिहासिक इमारत का भी निर्माण आसिफुद्दौला ने करवाया था, जो कि 1800 में बनकर तैयार हो गई थी। 1857 की आजादी की जंग के बाद अंग्रेजों ने इस पर कब्जा कर लिया था और इसमें अपना निवास बनवाया और इसका नाम पड़ गया रेजीडेंसी। अगर यहां की दीवारों को आप गौर से देखेंगे तो आज भी आपको इन दीवारों पर गोली और गोलो के निशान दिखाई पड़ेंगे। बता दें कि रेजीडेंसी सुबह 9 से शाम साढ़े 5 बजे तक पर्यटकों के लिए खुली रहता है।

लक्ष्मण टीला

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

लक्ष्मण टीला भी लखनऊ की मशहूर जगहों में से एक है, जो बड़े इमामबाड़े के उत्तर में स्थित है। इसके बारे में कहा जाता है कि इस टीले को भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने बनवाया था। अब यहां पर आलमगीर मस्जिद है। जिसका निर्माण औरंगजेब के शासनकाल में अवध प्रांत के सूबेदार सुल्तान अलीशाह कुली खां ने करवाया था।

लखनऊ में खरीदारी 

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

लखनऊ गए और खरीददारी नहीं की, भला ऐसे थोड़ी ही चलेगा। अपनी तहजीब, लजीज खाना और पहचान...लखनऊ किसी भी चीज में पीछे नहीं है। अगर शॉपिंग  की बात की जाए, तो यहां बहुत सी फेमस मार्केट हैं। जैसे अमीनाबाद, सरोजनी मार्केट, आलमबाग, कपूरथला, नक्खास, लखनऊ चौक मार्केट।

अमीनाबाद मार्केट

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

ये लखनऊ की सबसे पुरानी मार्केट है या यूं कहे कि नवाबों के समय से ये मार्केट सजता आ रहा है। ये लगभग 165 साल पुराना मार्केट है। अगर बजट कम हैं और शॉपिंग पर कम खर्च करना चाहते हैं तो यहां पर आप street shopping का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा चिकन की कढ़ाई वाले कपड़ों की कई सारी पुरानी दुकानें भी हैं।  यूं कहें कि यहां पर आपको अवधी फैशन से लेकर आज के फैशन तक की सारी चीजें मिलेंगी। इसके अलावा अगर आपको नमकीनों का शौक है तो आपको यहां नमकीन का भी होल सेल मार्केट मिलेगा। आप लखनऊ की यादों को अमीनाबाद मार्केट से खरीदकर ले जा सकते हैं।

लखनवी जायका

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

बहुत घूम लिए और बहुत कर ली शॉपिंग, अब थोड़ा खाना-पीना हो जाए। घूमने-फिरने के बाद अक्सर हर किसी के मुंह से यहीं निकलता है और जब आप लखनऊ में हैं, तो फिर यहां के व्यंजनों के नाम सुनते ही आपकी जुबान अपने आप चटकारने मारने लगती है। यहां का लजीज खाना देश के साथ ही विदेश में भी मशहूर है। हार्ट कोर नॉन वेजिटेरियन के लिए तो लखनऊ में कई किस्म की वैराइटियां मिल जाएंगी।

टुण्डे कबाब

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

लखनऊ गए और अकबरी गेट पर मिलने वाले मशहूर टुण्डे के कबाब नहीं खाए, तो समझिए लखनऊ आना आपका बेकार गया। टुण्डे कबाव बनाने के लिए लगभग 100 प्रकार के मसलों का इस्तेमाल होता है। यह इतने मुलायम होते हैं कि मुंह में जाते ही घुल जाते हैं। आज टुण्डे कबाब इतने जाया मशहूर हो चुके हैं कि इसका एक ब्रान्च बैंगलोर में भी खोल दी गई है।

लखनवी बिरयानी

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

यहां की मटन बिरयानी का जायका तो दूर दूर तक फेमस है। मसलों के साथ पके चावल को जब पहले से मैरीनेट किए मटन में मिक्स किया जाता है, जब जाकर तैयार होती है लखनवी बिरयानी। इसे पकाने का अंदाज में सबसे लग है। कहते हैं अगर आप बिरयानी प्रेमी भी नहीं है, तब भी आप अंगलियां चाटकर इसे खा जाओगा, इतना स्वाद होता है लखनवी बिरयानी में।

रोगन जोश

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

मटन का एक खास जायका है रोगन जोश. वैसे यह परसियन रेसिपी कश्मीर का स्पेशल टेस्ट है लेकिन इसके स्‍वाद का जादू लखनऊ में भी खूब चखा जाता है.

शाही टुकड़ा

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

शाही टुकड़ा दूध और मेवों से बनाया जाता है. ये पौष्‍ट‍िक होने के साथ ही स्‍वादिष्‍ट भी होता है. मेहमान आने पर आप इसे स्‍वीट डिश में भी रख सकते हैं.

प्रकाश की कुल्फी

इन जगहों पर जाए बिना लखनऊ की यात्रा रह जाएगी अधूरी

नॉन वेज के अलावा अमीनाबाद की प्रकाश कुल्फी की काफी फेमस हैं। यहां की कुल्फी खाने के बाद आप अपनी सारी थकान भूल जाएंगे। यहां की फालूदा कुल्फी खाने दूर-दूर से लोग आते हैं।

इन सबके अलावा शाकाहारियों को भी लखनऊ  निराश नहीं करता। लखनऊ के लीला सिनेमा के पास बाजपेई के खस्ते, कचौरी और छोले आपको दूर से अपनी दुकान पर खींच लाते हैं। इनकी दुकान पर पहले गुल्शन कुमार, विनोद दुआ और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई भी आ चुके हैं और यहां का स्वाद चख चुके हैं। लखनऊ की अदब, तहजीब, मिट्टी की खुशबू, जायके के स्वाद का ये सफर यूं तो कुछ शब्दों में बयां करना आसान नहीं है। इसके लिए एक बार लखनऊ की सैर करनी तो बनती हैं। तभी तो आप भी कह पाएंगे....मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं।

और देखें
Advertisement

IPL Auction 2025

Most Expensive Players In The Squad
Virat Kohli
₹21 CR
Josh Hazlewood
₹12.50 CR
Phil Salt
₹11.50 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Rishabh Pant
₹27 CR
Nicholas Pooran
₹21 CR
Ravi Bishnoi
₹11 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Jasprit Bumrah
₹18 CR
Suryakumar Yadav
₹16.35 CR
Hardik Pandya
₹16.35 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Heinrich Klaasen
₹23 CR
Pat Cummins
₹18 CR
Abhishek Sharma
₹14 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Ruturaj Gaikwad
₹18 CR
Ravindra Jadeja
₹18 CR
Matheesha Pathirana
₹13 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Shreyas Iyer
₹26.75 CR
Arshdeep Singh
₹18 CR
Yuzvendra Chahal
₹18 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Sanju Samson
₹18 CR
Yashaswi Jaiswal
₹18 CR
Riyan Parag
₹14 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Venkatesh Iyer
₹23.75 CR
Rinku Singh
₹13 CR
Varun Chakaravarthy
₹12 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Rashid Khan
₹18 CR
Shubman Gill
₹16.50 CR
Jos Buttler
₹15.75 CR
View all
Most Expensive Players In The Squad
Axar Patel
₹16.50 CR
KL Rahul
₹14 CR
Kuldeep Yadav
₹13.25 CR
View all
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

प्रियंका गांधी ने सांसद पद की ली शपथ, बेटे रेहान और बेटी मिराया वाड्रा भी रहे मौजूद
प्रियंका गांधी ने सांसद पद की ली शपथ, बेटे रेहान और बेटी मिराया वाड्रा भी रहे मौजूद
'प्रधानमंत्री स्वयं चादर भिजवाते हैं', अजमेर दरगाह के मुद्दे पर जजों पर भी भड़के रामगोपाल यादव
'प्रधानमंत्री स्वयं चादर भिजवाते हैं', अजमेर दरगाह के मुद्दे पर जजों पर भी भड़के रामगोपाल यादव
टीवी के टॉक्सिक कल्चर को लेकर एक्ट्रेस ने की बात, बोलीं- घंटों करना पड़ता काम, हमें ऑफ भी नहीं मिलता
टीवी के टॉक्सिक कल्चर को लेकर एक्ट्रेस ने की बात, बोलीं- घंटों करना पड़ता काम, हमें ऑफ भी नहीं मिलता
SMT 2024: बड़ौदा ने आखिरी गेंद पर हासिल किया 222 रनों का लक्ष्य, हार्दिक पांड्या ने गर्दा उड़ाकर दिलाई जीत 
बड़ौदा ने आखिरी गेंद पर हासिल किया 222 रनों का लक्ष्य, हार्दिक पांड्या ने दिलाई जीत
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News : Rajasthan के जालोर में दीवार गिरने से हादसा, 4 मजदूर दबे, 3 की गई जानMaharashtra New CM : महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के एलान पर दिल्ली में हलचल तेज | Shinde | BJPBreaking News : Maharashtra Election के नतीजों के बाद INDIA Alliance में बड़ी फूटBreaking News : Maharashtra Election के नतीजों के बाद Congress की बड़ी बैठक

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
प्रियंका गांधी ने सांसद पद की ली शपथ, बेटे रेहान और बेटी मिराया वाड्रा भी रहे मौजूद
प्रियंका गांधी ने सांसद पद की ली शपथ, बेटे रेहान और बेटी मिराया वाड्रा भी रहे मौजूद
'प्रधानमंत्री स्वयं चादर भिजवाते हैं', अजमेर दरगाह के मुद्दे पर जजों पर भी भड़के रामगोपाल यादव
'प्रधानमंत्री स्वयं चादर भिजवाते हैं', अजमेर दरगाह के मुद्दे पर जजों पर भी भड़के रामगोपाल यादव
टीवी के टॉक्सिक कल्चर को लेकर एक्ट्रेस ने की बात, बोलीं- घंटों करना पड़ता काम, हमें ऑफ भी नहीं मिलता
टीवी के टॉक्सिक कल्चर को लेकर एक्ट्रेस ने की बात, बोलीं- घंटों करना पड़ता काम, हमें ऑफ भी नहीं मिलता
SMT 2024: बड़ौदा ने आखिरी गेंद पर हासिल किया 222 रनों का लक्ष्य, हार्दिक पांड्या ने गर्दा उड़ाकर दिलाई जीत 
बड़ौदा ने आखिरी गेंद पर हासिल किया 222 रनों का लक्ष्य, हार्दिक पांड्या ने दिलाई जीत
शराब पीने से मिट जाती हैं यादें? जान लीजिए क्या है सच
शराब पीने से मिट जाती हैं यादें? जान लीजिए क्या है सच
बेगानी शादी में दो हजार रुपये के लिए दूल्हा बन गया शख्स, फेरे लेते हुए फूट गया भांडा- नहीं रुकेगी आपकी हंसी
बेगानी शादी में दो हजार रुपये के लिए दूल्हा बन गया शख्स, फेरे लेते हुए फूट गया भांडा- नहीं रुकेगी आपकी हंसी
हाई राइज बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों पर पॉल्यूशन का ज्यादा होता है असर? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
हाई राइज बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों पर पॉल्यूशन का ज्यादा होता है असर? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
लोकसभा में कहां बैठेंगी प्रियंका गांधी, क्या राहुल के बगल में ही होगी उनकी सीट, जानिए
लोकसभा में कहां बैठेंगी प्रियंका गांधी, क्या राहुल के बगल में ही होगी उनकी सीट, जानिए
Embed widget