Uttarakhand News: साल 2023 का आखिरी महीना चल रहा है. नए साल पर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में कई पर्यटन स्थल हैं. मसूरी, देहरादून, हरिद्वार, ओली, नैनीताल, राजा जी नेशनल पार्क, जिम कॉर्बेट नेशन पार्क के अलावा भी नए साल का जश्न मनाया जा सकता है. हो सकता है कि आपने मसूरी, देहरादून, हरिद्वार, ओली और नैनीताल का भ्रमण कर लिया होगा. अब नए लोकेशन पर सैर करने की सोच रहे होंगे. नए डेस्टिनेशन की जानकारी होने के बाद आपको एक्सप्लोर करने का भी मौका मिलेगा.


नए साल पर उत्तराखंड का बनाएं प्लान


आइए हम आप को कुछ जगह के नाम बताते हैं जहां नए साल पर घूमने जा सकते हैं. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से 18 किलोमीटर दूर नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर एक जगह है. यहां साल के 12 महीने एक विशाल झरना बहता है. प्राकृतिक सुंदरता अपने आप में देखने लायक होती है. आप अपने वाहन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं. इसका गेट बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है. यहां पहुंचने के बाद आपको मात्र₹50 या फिर ₹100 का एक टिकट लेना होगा. इसके बाद आप अंदर घूमने जा सकते हैं.


यहां साल के 12 महीने बहता है झरना


इसके अंदर जाने के बाद आपको अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. उत्तराखंड के तमाम झरनों में सबसे शानदार नजारा दिखाई देगा. यहां दुनिया की कई बड़ी हस्तियां आ चुकी हैं. लेकिन पर्यटकों की संख्या कम ही पहुंच पाती है. अगर आप उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आ रहे हैं तो एक बार यहां जरूर आएं. इसके आस पास काफी शानदार रेस्टोरेंट मौजूद हैं. रेस्टोरेंट में उत्तराखंड के पहाड़ी खाने का स्वाद चखा जा सकता है. बच्चों के मनोरंजन का भी सामान मौजूद है. पहुंचने पर जंगल के बारे में आप काफी कुछ जान पाएंगे. 


Uttarakhand News: 'उत्तराखंड के मदरसों में हिंदू बच्चे क्या पढ़ रहे...', शमून कासमी के बयान पर कांग्रेस का हमला