नए साल पर इन ऑनलाइन स्कैम से रहें सावधान! कहीं पार्टी का मजा किरकिरा ना हो जाए...
नया साल आने वाला है और कई लोग पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में आपको ऑलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने की जरूरत है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नया साल आने में अब बस कुछ ही घंटों की वक्त रह गया है। साल 2020 के स्वागत के लिए हर कोई तैयार बैठा है। इस खास पल को यादगार बनाने के लिए हर कोई खास तैयारी में जुटा है। नए साल के सेलिब्रेशन के लिए कोई छुट्टियों की प्लानिंग कर रहा तो कोई पार्टी के मूड में है। आपके सेलिब्रेशन में किसी तरह का खलल ना पड़े इसके लिए सतर्क रहना भी बेहद जरूरी है। इस मौके पर किसी भी तरह की परचेसिंग करते वक्त आपको बेहद सावधान रहना होगा। इंटरनेट के दौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। नए साल के मौके पर जालसाज सस्ती टिकट, पार्टियों के फर्जी इंविटेशन और तमाम तरह के फर्जी ऑफर दे रहे हैं। इन जालसाजों के झांसे में आकर आपके नए साल का सेलिब्रेशन खराब हो सकता है।
नए साल पर फर्जी पार्टी के सस्ते टिकट अगर आप नए साल की पार्टी के टिकट बुक करने का प्लान कर रहे हैं तो जरा सतर्क रहिए। ध्यान रहें, कि जिस वेबसाइट से आप टिकट बुक कर रहे हैं वो वेबसाइट ऑफिशियल हो। अक्सर देखा गया है कि सस्ती टिकट के झांसे में आकर ग्राहक फर्जी साइट से टिकट बुक कर लेते हैं और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं।
डिनर और कॉकटेल पार्टी के फर्जी इनविटेशन अक्सर लग्जरी होटल में अनलिमिटेड डिनर और कॉकटेल पार्टी के टिकट ऑफर किए जाते हैं। इनकी कीमत भी इतनी कम होती है कि ग्राहक लालच में आ जाते हैं। ऐसे ऑफर से भी आपको सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा ना हो कि सस्ते ऑफर के चक्कर में पार्टी का सारा मजा किरकिरा हो जाए।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बचकर करें पार्टी के लिए कभी भी अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी सर्वर को देने की भूल ना करें। बिल का पेमेंट करते वक्त आपके कार्ड की जानकारी अन्य सर्वर द्वारा ली जा सकती है। पिन टाइप करते ही आपके अकाउंट की राशि ट्रांसफर होने का खतरा रहता है।
ऑनलाइन डेटिंग ऐप नए साल के मौके पर ऑनलाइन डेटिंग स्कैम सामान्य है। कई पार्टनर अपनी पार्टी के बिल के लिए पार्टनर की तलाश में रहते हैं। टिंडर या अन्य दूसरी डेटिंग ऐप पर कोई भी पार्टी के लिए आपके साथ फर्जीवाड़ा कर सकता है।
यूपीआई पेमेंट और क्यूआर कोड स्कैम किसी भी ऑर्डर का बिल देते समय उसकी राशि चेक करना बेहद जरूरी है। खासकर क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करते वक्त चौकन्ना रहना जरूरी है। क्योंकि सिर्फ ओटीपी एंटर करते ही आपके अकाउंट से राशि कट जाएगी।
फ्लाइट की फर्जी सस्ती टिकट होटल की तरह कई सारी वेबसाइट हैं जो फ्लाइट के फर्जी टिकट सस्ती दर पर बेच रहे हैं। फ्लाइट की टिकट हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से ही करें।