Cyber Fraud: केवाईसी अपडेट फोन कॉल से रहें सावधान, सीनियर सिटीजन को टारगेट बनाते हैं साइबर ठग
Crime News: एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को झारखंड से गिरफ्तार किया है.
![Cyber Fraud: केवाईसी अपडेट फोन कॉल से रहें सावधान, सीनियर सिटीजन को टारगेट बनाते हैं साइबर ठग Beware of KYC update phone calls, cyber thugs target senior citizens ANN Cyber Fraud: केवाईसी अपडेट फोन कॉल से रहें सावधान, सीनियर सिटीजन को टारगेट बनाते हैं साइबर ठग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/411a2e36e2865858601c64d4aa3692d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dehradun News: केवाईसी (KYC) अपडेट के नाम पर आने वाली फोन कॉल्स से सावधान रहें क्योंकि केवाईसी के नाम पर साइबर ठग अभी तक पूरे देश में कई लोगों को ठग चुके हैं. साइबर ठगों के निशाने पर सीनियर सिटीजन और बीएसएनएल (BSNL) के पुराने सिम यूज करने वाले उपभोक्ता ज्यादा हैं.
देहरादून में केवाईसी के नाम पर व्यक्ति से 21 लाख की हुई ठगी
देहरादून के एक व्यक्ति से केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर साइबर ठगों ने 21 लाख रुपये ठग लिए. वसंत विहार निवासी प्रमोद कुमार से सिम केवाईसी के नाम पर ठगों ने धोखे से ANY DESK ऐप डाउनलोड कराया और 21 लाख रुपये खाते से उड़ा दिये. साइबर ठगों का यह गिरोह कई राज्यों में केवाईसी अपडेट के नाम पर पहले भी ठगी कर चुका है.
एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को झारखंड से गिरफ्तार किया है. झारखंड से अमन मंडल को गिरफ्तार किया गया है जो कि काफी बड़ा शातिर किस्म का अपराधी है. पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर एसटीएफ गिरोह में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है. पकड़े गये आरोपी से कई मोबाइल फोन्स, दो सिम कार्ड, पांच बैंक पास बुक, दो फर्जी आधार कार्ड, एटीएम और किसान कार्ड सहित कई जाली दस्तावेज मिले हैं.
सीनियर सिटीजनों को बनाते हैं साइबर ठग टारगेट
एसटीएफ द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक साइबर ठग सीनियर सिटीजनों को अपना टारगेट बनाते हैं. ये ठग कई माध्यमों से जालसाज करके ऐसे मोबाइल नम्बरों की जानकारी लेते हैं जो लम्बे समय से इस्तेमाल किये जा रहे हों. ऐसे में सीनियर सिटीजनों को अपने जाल में फंसाकर उनके फोन पर ANY DESK जैसे ऐप डाउनलोड करके उनके खातों से पैसे उड़ा लेते हैं.
यह भी पढ़ें-
Explained: नेताओं को मिली लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत, प्रियंका गांधी और संजय सिंह हुए रिहा, जानें- मामले में अबतक क्या क्या हुआ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)