Bhadohi News: रिश्वत देने के लिए गहने बेचने पर 65 वर्षीय गरीब वृद्धा की सदमे से मौत, न्याय के लिए दर दर भटक रहा पति
UP News: तहसील भदोही में कार्यरत विनीत सिंह हल्का लेखपाल ने प्रधानमंत्री आवास पास होने के नाम पर 50 हजार रुपया घूस मांगा और रिश्वत पूरा ना होने की स्थिति में बन रहे मकान को रुकवा दिया.
![Bhadohi News: रिश्वत देने के लिए गहने बेचने पर 65 वर्षीय गरीब वृद्धा की सदमे से मौत, न्याय के लिए दर दर भटक रहा पति Bhadohi 65-year old poor old women died of shock after selling jewellery to bribe lekhpal ANN Bhadohi News: रिश्वत देने के लिए गहने बेचने पर 65 वर्षीय गरीब वृद्धा की सदमे से मौत, न्याय के लिए दर दर भटक रहा पति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/e7f953e45c8d0830e159afb9a5c26fd2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhadohi News: भदोही शहर कोतवाली अंतर्गत रेवड़ा परसपुर में बीते 22 तारीख को एक 65 वर्षीय वृद्धा पंचुई देवी की मौत हो गई थी. परिवार के मुताबिक लिखित शिकायती पत्र द्वारा बताया था कि तहसील भदोही में कार्यरत विनीत सिंह हल्का लेखपाल ने प्रधानमंत्री आवास पास होने के नाम पर 50 हजार रुपया घूस मांगा और रिश्वत पूरा ना होने की स्थिति में बन रहे मकान को रुकवा दिया. इसके बाद छत बनने में लगे बांस बल्ली को लातों से मारकर गिरा दिया और धमकी देते हुए कहा कि पैसा नहीं दोगे तो मकान भी नहीं बना सकते और किस्त की बाकी बची रकम भी नहीं ले पाओगे.
क्या था मामला
वह यह कहते हुए चला गया. जिसके बाद प्रभुनाथ पाल अपनी बीवी के हाथों और पैरों के चांदी के गहने को लेकर जाने लगा और रिश्वत की मांग को पूरा करने के खातिर गहने को बेचने के नाम पर गरीब पचुई की सदमे से मौत हो गई थी. मृतका के पति प्रभूनाथ पाल ने बताया की भदोही पुलिस ने घटना वालें दिन पोस्टमार्टम भी कराया था लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक एफआईआर भी दर्ज नहीं हुआ है और हम लोगों को कार्रवाई के नाम पर झूठा आश्वासन दिया जा रहा है. उसने बताया कि पुलिस वालों ने भी कुछ नही किया और एसडीएम भदोही ने भी कुछ नहीं किया. हम डीएम साहिबा के पास इंसाफ के लिए आए हैं और अगर अब भी न्याय नहीं मिला तो आगे कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्थानीय शासन प्रशासन की होगी.
डीएम ने क्या कहा
वहीं प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लेखपाल विनीत सिंह द्वारा रिश्वत के नाम पर 50 हजार रुपए मांगने के बाबत भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही थी बावजूद इसके अभी तक कुछ नहीं हुआ. जिलाधिकारी भदोही ने भी जांच कर कार्रवाई की जाने की बात कही है. डीएम ने बताया कि इससे पहले हमारे पास ऐसी कई शिकायतें प्रकाश में आई थीं जिसमें हमनें कार्रवाई की थी और इसमें भी जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)