Bhadohi News: यूपी के भदोही से ईरान और इजराइल युद्ध के बीच काम करने गए भारतीय मूल के कारीगरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो मजबूरी में काम कर रहे हैं लेकिन इस पूरे मामले पर परिजनों ने अलग ही दावा किया है. परिजनों का कहना है कि उन्हें वहां कोई परेशानी नहीं है. वो मौज-मस्ती से काम कर रहे हैं. यहीं नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मोदी हैं तो उन्हें कोई गम नहीं है. श्रम प्रवर्तन विभाग ने भी कहा कि यूपी समेत पूरे भारत से गए मजदूर पूरी तरह सुरक्षित हैं. भारत सरकार उन पर नजर बनाए हुए है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की पहल पर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा इजराइल भेजे गए भदोही जनपद के कुशल कारीगर इजराइल युद्ध के बीच काम कर रहे हैं जिन्हें लेकर कारीगरों के परिवार और जानने वालों ने चिंता जताई थी लेकिन, जब परिजनों ने उनसे बात की तो राहत की सांस ली है.  


इजराइल में रहने वाले मजदूर कैसे हैं?
ज्ञानपुर स्थित बैराखास क्षेत्र में रहने वाले लालधर विश्वकर्मा ने बताया कि उनके भाई रामसूरत विश्वकर्मा और चचेरे भाई अनिल विश्वकर्मा इजराइल में कारपेंटर का काम करने गए है. हम लोग वीडियो कॉलिंग से रोजाना बात करते है और वहां रह रहे बच्चे बताते हैं कि इजराइल में वो सुरक्षित है और जहां वो काम कर रहे है वहां गोला बारूद की आवाज उनके कानों तक नहीं पहुंच रही है. 


उन्होंने कहा कि उनके परिवार के दो सदस्य कारपेंटिंग का काम करने इजराइल गए थे. वहां युद्ध के जो हालात बने हैं ऐसे में एक बार डर तो लगा था लेकिन, इजराइल गए बच्चे वहां से बता रहे हैं कि वो बिल्कुल सुरक्षित हैं और उनको किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. मिसाइलों को ऊपर बहुत दूर ही मारकर गिरा दिया जाता है. विश्वकर्मा के साथी चंदन मौर्य  ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि उन्हें वहां कोई डर नहीं है. जब तक पीएम मोदी है उन्हें कोई डर नहीं है. 




हालात पर भारत सरकार की नजर
भदोही के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के कुल 7 लोग इजराइल भेजे गए हैं. जेपी सिंह ने कहा कि युद्ध के मसले पर भारत सरकार अपनी पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं और वहां जो हमारे नागरिक हैं वह सभी सुरक्षित हैं किसी भी तरह से डरने वाली बात नही है.  


यूपी उपचुनाव से पहले संजय निषाद ने बढ़ाई BJP की मुश्किल, इतनी सीटों पर कर दिया दावा 


बता दें कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में बड़े पैमाने पर अच्छे और कुशल कारीगरों और मजदूरों के बेहतरी के लिए भारत की (NSDC) नेशनल स्किल्ड डेवलपमेंट कारपोरेशन संस्था ने इजरायल की संस्था (PIBA) पॉपुलेशन, इमिग्रेशन एंड बॉर्डर अथॉरिटी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भारत ने तमाम स्किल्ड लेबर इजरायल भेज रहा हैं. एनएसडीसी का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास है और यह निजी तथा सरकारी साझेदारी में काम करने वाली एक इकाई है.