UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला में ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसका शरीर कई टुकड़ों में कट गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मौके पर ग्रामीण इक्कड़ा हो गए. इस बीच परिवार को भी इस घटना की सूचना मिल गई. जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दरअसल, सोमवार को चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर रेलवे स्टेशन पूर्वी आउटर के पास एक 30 वर्षीय महिला ने मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की पहचान नगीना पुत्री अर्जुन पटेल के रूप में हुई है. मालगाड़ी के गुजरने के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि मृतका नगीना सांस रोग से पीड़ित थी. नगीना की शादी वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी गांव के निवासी शिव कुमार पटेल से हुई थी. महिला के दो बच्चे थे.
Surya Grahan 2022: भारत में सूर्य ग्रहण आज, बंद रहेंगे मथुरा के कई मंदिर, अब इस दिन होगी गोवर्धन पूजा
एक सप्ताह पहले भी महिला ने की थी कोशिश
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला एक सप्ताह पहले जान देने की कोशिश की थी. महिला जान देने के लिए कुएं में कूद गई थी. जिसको लोगों ने बाहर निकाला था.
गौरतलब है कि बीते हफ्ते भदोही के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के सुजानपुर गांव के पास एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी. इस घटना के दौरान व्यक्ति के सामने उसका बेटा मौजूद था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक अपने परिजनों और पुलिस के व्यवहार से आहत होकर यह उठाया था. सूचना मिलते ही पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया था.