UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे तमाम राजनैतिक पार्टियां अपना अपना दमखम दिखाने में लगी हैं. भदोही (Bhadohi) जनपद में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार करने पहुंचे थे. भदोही जनपद में दो नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायतों के लिए 11 मई 2013 को मतदान होना है. यहां यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में शनिवार की देर रात मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खमरिया नगर पंचायत में एक सभा की.


भदोही पहुंचे संजय सिंह ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के लेटर पर मचे बवाल पर बयान देते हुए कहा कि जो ठगी के मामले में खुद जेल में है उसकी बात का कोई अर्थ नहीं और अगर उसकी बातों को ध्यान दिया जाए तो भारत के गृह मंत्री को भी जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर बीजेपी की ओर से जारी वीडियो पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 8 हज़ार 4 सौ करोड़ रुपये का जहाज खरीदा गया, 12-12 करोड़ की 6 कार खरीदी गईं. उनका भी वीडियो आना चाहिए. पीएम के लिए 1300 करोड़ के बन रहे आलीशान घर का भी वीडियो जारी करना चाहिए. 


अडानी को लेकर बीजेपी को घेरा


संजय सिंह ने कहा कि भाजपा बिना मुद्दे के मुद्दा बना रही है. मॉरिशस में एक पते पर 6 कंपनी खोलकर 45 हजार करोड़ रुपए अडानी के लिए लगाया गया लेकिन उस पर बात नही करते है, वो दिल्ली मुख्यमंत्री का आवास है अरविंद केजरीवाल का निजी आवास नही है, वहां जो भी मुख्यमंत्री आयेगा वो रहेगा, वो आवास हमारी बपौती नहीं है. 


पहलवानों के घरना प्रदर्शन पर कही ये बात


पंजाब में महिला पत्रकार की गिरफ्तारी पर संजय सिंह ने कहा कि कोर्ट ने उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है, इसमें हम लोगों का कोई लेना देना नहीं है, जो पत्रकार एकतरफा एजेंडा चलाते हैं वो पत्रकारिता के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने दिल्ली में महिला पहलवानों के धरने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया सहित भारत के शीर्ष पहलवानों के साथ मेडल जीतने पर खूब फोटो खिंचाते है लेकिन उनके साथ हुए शारीरिक शोषण पर कुछ नही बोल रहे. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण कहते ही कि पीएम मोदी कहेंगे तो वो इस्तीफा दे देंगे, लेकिन वो खामोश हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या अफजाल अंसारी की बेटी गाजीपुर से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? BSP विधायक ने ये दिया जवाब