भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां 108 एंबुलेंस कर्मी ने महिला मरीज को घर छोड़ने के नाम पर खुलेआम सुविधा शुल्क लिया. पीड़ित परिवार ने ही वीडियो बनाकर वायरल किया है. वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर रिश्वत लेते एंबुलेंस कर्मी का वीडियो सही पाया गया. अधिकारियों से जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई की बात कही.
सुविधा शुल्क के नाम पर पैसों की डिमांड
मामला ज्ञानपुर के डिघ ब्लॉक के इनार गांव का है. जहां एक महिला मरीज को 16 फरवरी को 108 एंबुलेंस से उसके घर छोड़ा गया. महिला को घर छोड़ने के बाद उसके परिवार से सुविधा शुल्क के नाम पर पैसों की डिमांड की गई. घरवालों ने कहा कि ये तो सरकार की निशुल्क योजना है. जिस पर एंबुलेंस में बैठी महिला आशा कर्मी ने कहा कि कुछ तो देना पड़ेगा.
वायरल किया वीडियो
एंबुलेंस कर्मियों ने भी इसी बात को दोहराया, जिस पर परिवार के एक सदस्य ने एंबुलेंस कर्मी को पांच सौ रुपए का नोट दिया. एंबुलेंस कर्मी ने बेईमानी के इस धंधे को ईमानदारी से निभाते हुए दो सौ रुपए वापस भी दिए. इस दौरान परिवार के एक सदस्य ने पूरे मामले को अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया है. इतना ही नहीं एक एंबुलेंस से दो-दो मरीजों को छोड़ा जा रहा है जिससे संक्रमण भी फैल सकता है.
सरकार को लिखित में बताया जाएगा
मामले को लेकर सीएमओ भदोही डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस के UP 41G 0977 नंबर के चालक कृष्णा और अनुज ने पैसों की डिमांड की है. इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए इनकी संस्था जिवी को कहा गया है. आशा कर्मी कमला जायसवाल के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. सरकार को भी इस पूरे घटनाक्रम के बारे में लिखित रूप से बताया जाएगा ताकि ऐसी संस्था और उनके कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
कार्रवाई जरूर की जाएगी
वहीं, जब इस रिश्वत कांड के बारे में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से बात की गई तो उन्होंने आनाकानी करते हुए कहा कि इसकी जानकारी हमें भी हुई है, जिस पर जांच कर कार्रवाई जरूर की जाएगी.
ये भी पढ़ें: