UP News: यूपी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) की मध्य प्रदेश स्थित रीवा में करोड़ों की जमीन को कुर्क कर लिया गया है. दरअसल, यह जमीन विजय मिश्रा ने अपने बेटे विष्णु शर्मा के नाम से खरीदी थी जिसकी कीमत 10 करोड़ से अधिक है. विष्णु मिश्रा (Vishnu Mishra) पर गैंगरेप, जान से मारने की कोशिश और जलसाजी के केस दर्ज हैं.  वह फिलहाल जेल में बंद है. 


'अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल किया'


स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सफेदपोश माफिया और गैंगलीडर विजय कुमार मिश्रा ने अपने आर्थिक, भौतिक और अनुचित लाभ के लिए अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल किया.


जमीन की कीमत 10 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई


बयान में कहा गया कि उसने अपने आपराधिक कृत्यों से धन जुटाया और अपने गैंग के सक्रिय सदस्य और बेटे विष्णु मिश्रा के नाम पर मध्य प्रदेश के रीवा जिले हनुमना तहसील में 3.366 हेक्टेयर (8 एकड़ 30 डिसमिल) जमीन रजिस्ट्री कराई. जमीन की कीमत 10 करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है.


मजिस्ट्रेट ने दिए थे कुर्क करने के आदेश


भदोही जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने राज्य सरकार के पक्ष में जमीन कुर्क करने के आदेश दिए थे. इसके बाद भदोही पुलिस और मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस ने संयुक्त टीम द्वारा चिह्नित भूमि का सीमांकन करते हुए उस पर बोर्ड लगाकर नियमानुसार जब्तीकरण कर लिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान में जेल में बंद गैंगस्टर आरोपी विष्णु मिश्रा के खिलाफ डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. जबकि उसके पिता पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, रेप, मारपीट, संपत्ति हड़पने, जालसाजी और रंगदारी समेत 83 मामले दर्ज हैं. 


ये भी पढ़ें: UP Politics: लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों को टिकट देगी BJP, केशव प्रसाद मौर्य ने बताया किसे बनाया जाएगा उम्मीदवार?