Bhadohi News: उतर प्रदेश (UP) के भदोही जिले के स्टेशन रोड स्थित बलवंत सिंह अस्पताल (Balwant Singh Hospital) के सीएमएस पर मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजने का आरोप लगा है. पीड़ित ने वीडियो जारी कर कहा कि डॉक्टर ने मरीज को सौरभ नाम के प्राइवेट अस्पताल में ले जाने के लिए कहा था. पीड़ित ने कहा कि सीएमएस ने सरकारी अस्पताल में सही इलाज न होने की बात कहकर मरीज को अपने प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने की बात कही और इलाज के खर्च का पैसा आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के माध्यम से लेने का भरोसा दिलाया.


पीड़ित के मुताबिक सीएमएस ने कहा कि सौरभ प्राइवेट हॉस्पिटल, जो की भदोही में इंदिरा मिल के पास है, ये उनका है और वहां पर वो आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीज का फ्री में इलाज कर देंगे. पीड़ित का कहना है कि डॉक्टर संजय तिवारी के कहने पर उन्होंने अपनी बेटी को अस्पताल में एडमिट करा दिया और उसके बाद 12 तारीख को उसे लड़की पैदा हुई. इसके 9 दिन बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन के बाद टांका तक नहीं काटा.



अस्पताल प्रशासन ने की 20000 रुपये की डिमांड


वहीं टांका काटने के बारे में पूछने पर पीड़िता से अस्पताल प्रशासन ने 20000 रुपये की डिमांड की. पीड़ित ने कहा कि अगर उसके पास पैसे होते तो वह क्यों सरकारी अस्पताल जाते, उसने डॉ. संजय तिवारी और उनकी पत्नी पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. पीड़ित की ओर से जारी वीडियो में आगे एक महिला मास्क लगाए हुए पैसे की डिमांड कर रही है. इसको लेकर पीड़ित का कहना है कि यह सीएमएस संजय तिवारी की पत्नी है.


पत्र लिखकर भी लगाई गुहार


वीडियो जारी करने के अलावा पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक, भदोही जिले के डीएम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी पर न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं मामले पर बलवंत सिंह अस्पताल के सीएमएस संजय तिवारी ने इस तरह की किसी भी जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि उनका अपना कोई प्राइवेट हॉस्पिटल नहीं है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि सौरभ हॉस्पिटल उनके जिले में भले हैं लेकिन उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है.


ये भी पढ़ें- UP News: महोबा में पूजा करने मंदिर गई युवती का 30 घंटे बाद तालाब में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका