UP Assembly Election 2022: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के अपने पद से इस्तीफे के बाद कई विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच भदोही से बीजेपी विधायक रविंद्र त्रिपाठी से जुड़ा एक लेटर पैड वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अब खुद बीजेपी विधायक ने इसपर अपनी सफाई दी है.


बीजेपी विधायक रविंद्र त्रिपाठी ने खबर का खंडन करते हुए कहा, 'मेरा तन, मन और जीवन बीजेपी को समर्पित है. मेरा लेटर पैड इस्तेमाल कर साज़िश के तहत इसे वायरल किया गया है. मैं इसकी तहक़ीक़ात कराऊंगा. ये भ्रामक स्थिति फैलाई गई है. सदन के अलावा स्वामी प्रसाद मोर्य के साथ 7-8 महीने से मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है.' अपने इस्तीफे की खबर को लेकर उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस मामले पर एफआईआर दर्ज़ करवाऊंगा. मैं इसके ख़िलाफ सख़्त कार्रवाई की भी मांग करता हूं.'



बीजेपी विधायकों के इस्तीफे का दौर जारी


बता दें कि बीजेपी विधायकों के इस्तीफे का दौर जारी है. आज यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वे मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं. दारा सिंह चौहान बीएसपी और सपा में रह चुके हैं. सबसे पहले बीएसपी से एमएलसी रहे, फिर राज्यसभा गए. बाद में बीएसपी छोड़ सपा में आए और घोसी सीट से सांसद बन गए. साल 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद वो 2017 में बीजेपी में आए और मऊ ज़िले की मधुबन सीट से विधायक बन मंत्री बने.


ये भी पढ़ें :-


मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान अखिलेश यादव से मिले, सपा प्रमुख बोले- सबको सम्मान...


अखिलेश यादव के साथ बैठक में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, जानें- शिवपाल समेत सहयोगी दलों को मिलेंगी कितनी सीटें