BJP MP Ramesh Bind Death Threat: उत्तर प्रदेश के भदोही से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रमेश बिंद को भदोही आने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने रविवार को बताया कि सांसद रमेश बिंद ने जिले के गोपीगंज थाने में शनिवार को एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर भदोही आने पर जान से मारने की धमकी दी है.
कात्यायन ने बताया कि तहरीर के मुताबिक सांसद के मोबाइल फोन पर एक मैसेज कर उन्हें भदोही आने पर मार देने की धमकी वाला मैसेज 11 अगस्त की शाम सात बजकर 49 मिनट पर 11 बार भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. इससे पहले सांसद रमेश बिंद से दिल्ली में 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में मिथिलेश नामक युवक पकड़ा गया था.
इससे पहले संसद सत्र में भाग लेने दिल्ली आए बीजेपी सांसद को फोन पर अपहरण की धमकी देने और दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. इस मामले में बीजेपी सांसद की तरफ से नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत भी दी गई थी और इस दौरान बीजेपी सांसद को बेटे सहित अपहरण और जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी. जिसके बाद फोन पर धमकी और रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
रमेश चंद बिंद उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के इटवा गांव में रहते हैं. उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर भदोही से चुनाव जीता था, इस चुनाव में उन्होंने बसपा के प्रत्याश रंगनाथ मिश्रा को हराया था. वह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी स्थायी समिति के सदस्य भी हैं.
UP Politics: सपा के इन तीन नेताओं पर एक्शन, पार्टी से निष्कासित, अखिलेश यादव पर लगाया था आरोप