CM Bhupesh Baghel In UP: यूपी के भदोही (Bhadohi) में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित कर उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने मन बना लिया है कि बाबा को वापस भेजना है, अब योगी जी मठ में बैठेंगे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को घेरते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को यूक्रेन से समय से न निकाल पाना मोदी सरकार की बड़ी नाकामी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है, यहां सातवें चरण को लेकर सात मार्च को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेतागण ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भदोही जनपद के ज्ञानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा को निशाना साधते हुए कहा कि जो 5 किलो राशन जो मिल रहा है वह मार्च तक ही मिलेगा फिर खत्म हो जाएगा.
बताया क्या हैं कांग्रेस का मॉडल
भूपेश बघेल ने पत्रकारों को बयान देते हुए कहा कि यूपी की जनता ने अब मन बना लिया है योगी जी मठ में बैठेंगे, अब वह लखनऊ नहीं पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जितने निर्माण किये है उसको एक-एक करके भाजपा सरकार बेच रही है रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से लेकर सब कुछ बेचा जा रहा है. नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं. कांग्रेस का मॉडल यह है कि आम जनता को शक्तिशाली बनाएं और बेरोजगारों को रोजगार दें, गरीबों तक हर योजनाओं को पहुंचाया जाए.
यूक्रेन में छात्रों के फंसे होने पर उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की नाकामी है. सरकार ने अगर समय रहते व्यवस्था कर ली होती तो ऐसा नहीं होता. सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की और प्रधानमंत्री जी चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे.
यह भी पढ़ें-